Pushpa 2 BO collection day 7: कल्कि से आगे निकली पुष्पा! कलेक्शन 600 करोड़ रुपये के पार

Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दर्शकों को पागल कर दिया है, फिल्म का क्रेज लोगों के बीच अभी तक बना हुआ है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार परफॉर्म कर रही है कि ये साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ही चुकी है और इसने एक इतिहास रच दिया है.;

( Image Source:  ANI )

Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ सातवें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रही है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को आई थी और पहले दिन से धमाल मचा रही है. बीच में एक दिन फिल्म में गिरावट देखी गई थी, लेकिन उसके बाद पिर से फिल्म ने तबाही मचाना शुरु कर दिया. इस फिल्म ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक न जाने कितनी फिल्मों को पीछे कर दिया. फिल्म के सातवे दिन के आकड़े सामने आ गए हैं. आइए देखते हैं कि सातवे दिन कितनी कमाई हुई.

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दर्शकों को पागल कर दिया है, फिल्म का क्रेज लोगों के बीच अभी तक बना हुआ है. अक्सर हर फिल्म को वीकेंड में कमाई करते हुए देखा जाता है, लेकिन पुष्पा ने वीकेंड हो या वीकडेज जमकर नोट छापे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार परफॉर्म कर रही है कि ये साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ही चुकी है और इसने एक इतिहास रच दिया है. फिल्म की स्पीड देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते भी अच्छी कमाई होगी.

फिल्म का कलेक्शन

फिल्म की कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने- पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ कमाए थे, पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई की. अब सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन 42 करोड़ की कमाई कर ली है. टोटल की बात करें तो फिल्म ने अब तक 687.00 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ सातवें दिन भी "सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने 7वें दिन 42 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ इस फिल्म ने वॉर (27.75 करोड़), पीके (27.55 करोड़), गदर 2 (23.28 करोड़), बाहुबली 2 (22.75 करोड़), एनिमल (22.35 करोड़), पठान ( 22 करोड़), जवान (21.3 करोड़) और दंगल (19.89 करोड़ ) सहित बहुत सी फिल्मों के सातवें दिन की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए है."

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इस फिल्म के कलेक्शन को दी मात

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सातवें दिन कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. बता दे कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सात दिनों में 687 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन 646.31 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है .

Similar News