'हर रोज मेरा पीछा करता था...' रोज असुरक्षित फील करती थी Pratibha Ranta, फिर ऐसे जुटाई हिम्मत

'लापता लेडीज' फेम प्रतिभा रांटा ने हाल ही में शेयर किया कि वह हर रोज एक लड़के द्वारा पीछा किए जाने से बेहद परेशान थी. उन्होंने बताया कि उन्हें उस लड़के को रोकने के लिए कई दिन तक हिम्मत जुटानी पड़ी थी.;

( Image Source:  Instagram : pratibha_ranta )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Dec 2024 8:49 PM IST

'लापता लेडीज' फेम प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) ने हाल ही में अपने अतीत की एक डरावनी घटना शेयर की. जब शिमला में अपनी डांस क्लास से घर लौटते समय एक लड़के ने उनका पीछा किया था. हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें कितना अनस्टेबल और असुरक्षित महसूस कराया.

रांटा ने कहा, 'एक दिन एक लड़का मुझे फॉलो कर रहा था. मुझे नहीं पता मैं कैसे रिएक्ट करूं फिर वह मुझे दूसरे दिन भी फॉलो कर रहा था, मुझे फिर भी नहीं पता मैं कैसे रिएक्ट करूं.' इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें उस लड़के को रोकने के लिए उन्होंने बहुत हिम्मत इकट्ठा करनी पड़ती थी.

रोज घर आकर अजीब फिल करती थी

वह आगे कहती है कि वह ऐसा रोज करता रहा क्योंकि उसने हर दिन का टाइम नोट कर लिया था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं उसे क्या बोलूं. मैं हर रोज घर आकर अजीब फील करती थी, फिर एक दिन मैंने बोल दिया मैंने हिम्मत कर के बोल दिया कि मैं कब से देख रही हूं की आप मेरा पीछा कर रहे हैं?.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'यह हिम्मत इकट्ठा करने में मुझे कई दिन लग जाते थे.' रांटा ने शेयर किया कि उन्होंने फिर उस लड़के को कभी नहीं देखा और बाद में, जब वह बड़ी हो गई, तो उन्हें अपने दोस्तों से पता चला कि वह लड़का उसे पसंद करता था और इसीलिए वह उसका पीछा कर रहा था.

कई लोग सहते हैं

एक्ट्रेस का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर पीछा करना एक ऐसा अनुभव है जिसे कई लोग सहते हैं. अनसेफ कंडीशन को पहचानना, सीमाओं पर जोर देना और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देना सीखना व्यक्तियों को अपनी सुरक्षा करने के लिए स्ट्रांग बना सकता है.

Similar News