बुर्ज खलीफा पर छाए पावर स्टार Pawan Singh, बर्थडे पर मिला स्पेशल ट्रिब्यूट
पवन सिंह के 39वें बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा भी शामिल हो गया है. एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो बुर्ज खलीफा ने पवन सिंह को ट्रिब्यूट किया है.;
पवन सिंह (Pawan Singh) एक जाने-माने भोजपुरी सिंगर, एक्टर हैं, उन्हें भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी दमदार आवाज एनर्जेटिक एक्टिंग के लिए जाना जाता हैं. 5 जनवरी को सबके चहते पॉवर स्टार पवन अपना 39वां बर्थडे सेलेब्रटे कर रहे है. अब इस खास दिन पर उन्हें दुनिया भर के फैंस से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही है.
वहीं उनके बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए दुबई का बुर्ज खलीफा भी शामिल हो गया है. एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो बुर्ज खलीफा ने पवन सिंह को ट्रिब्यूट किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा लाइटिंग के साथ लिखता है - 'हैप्पी बर्थडे पवन सिंह पॉवर स्टार वी लव यू.'
फैंस हैं हैरान
अब इस ट्रिब्यूट ने पॉवर स्टार के फैंस को खुश कर दिया है. सोशल मीडिया पर जमकर उनके रिएक्शन सामने आ रहे है. एक फैन ने लिखा, 'मुझे उन पर गर्व है... हैप्पी बर्थडे पॉवर स्टार.' दूसरे ने लिखा, 'पवन सिंह इंटरनेशनल स्टार .' वहीं अन्य इस ट्रिब्यूट से हैरान है क्योंकि अब तक बुर्ज खलीफा को बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स को उनके बर्थडे पर ट्रिब्यूट करते देखा है. लेकिन पवन भोजपुरी इंडस्ट्री के पहले स्टार होंगे.
बॉलीवुड में दिखा चुके है अपना जलवा
सिंगर-एक्टर के कुछ सबसे पॉपुलर सांग्स में 'लॉलीपॉप लागेलु', और 'पवन के मान' शामिल हैं. इन गानों ने सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज बटोरे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका प्रभाव संगीत से परे है, क्योंकि उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है, अक्सर एक्शन से भरपूर या रोमांटिक फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि अब उनका स्टारडम बॉलीवुड तक फ़ैल चुका है. उन्होंने साल 2024 की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' में तू आईं नहीं को अपनी आवाज दी. जो बेहद हिट रहा. इसके अलावा उन्होंने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में 'चुम्मा' को अपनी दमदार आवाज में गाया है.