Begin typing your search...

Deva Official Teaser : इलेक्ट्रिफाइंग डांस सीक्वेंसेस मोड में नजर आए Shahid Kapoor, फैंस हुए एक्साइटेड

टीज़र से पता चलता है कि शाहिद के किरदार एक थ्रिलिंग जर्नी होने का वादा करता है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.

Deva Official Teaser : इलेक्ट्रिफाइंग डांस सीक्वेंसेस मोड में नजर आए Shahid Kapoor, फैंस हुए एक्साइटेड
X
( Image Source:  Screenshot From Zee Studios (Deva Official Teaser) )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jan 2025 6:12 PM IST

आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म देवा का टीज़र लॉन्च हो गया है और यह दिल थाम देने वाले स्टंट, हाई-ऑक्टेन चेज़ और इलेक्ट्रिफाइंग डांस सीक्वेंसेस के साथ एक एड्रेनालाईन-फ्यूल अनुभव को छेड़ता है. रविवार को फिल्म के निर्माताओं ने टीजर जारी किया जिसमें शाहिद कपूर रिबेलियस मूड में डांस करते नजर आ रहे हैं.

शाहिद ने अपने इंस्टा हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डी दिन यहां है. मचाना चालू.' दिल को छू लेने वाले एक्शन सीक्वेंसेस से भरपूर, देवा के टीज़र ने एक्साइटमेंट का बवंडर ला दिया है. क्लिप में दिखाया गया है कि शाहिद बेलगाम तीव्रता के साथ मुख्य किरदार को निभा रहे हैं, प्रभावशाली कौशल, शानदार डांस मूव्स और एक प्रभावशाली ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस का कॉम्बिनेशन पेश कर रहे हैं. इसमें शाहिद को एक डीप ट्रैक पर नाचते हुए दिखाया गया है, जिसमें कुछ फुटेज में उन्हें एक पुलिस अवतार में बुरे लोगों से लड़ते हुए दिखाया गया है.

इसे कोलैब्रेशन कहते है

टीज़र से पता चलता है कि शाहिद के किरदार एक थ्रिलिंग जर्नी होने का वादा करता है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. टीज़र हाई-ऑक्टेन कार चेज़, विस्फोटक हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीक्वेंस और स्टंट के साथ आता है जो दर्शकों को अपनी सीटों के किनारे पर बांधे रखेगा. दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने हिंट दिया है कि शाहिद के करैक्टर देवा के जरिए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के एवरग्रीन 'एंग्री यंग मैन' से इंस्पाइयर्ड है. टीज़र ने सोशल मीडिया यूजर्स को पूरी तरह से हैरान कर दिया है और क्यूरोसिटी से और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं. एक यूजर का कहा है कि इसे कोलैब्रेशन कहते हैं. साउथ से डायरेक्टर और नॉर्थ से एक बदमाश एक्टर. उन्हें उस तरह से दिखाना जिस तरह से वे हमेशा दिखाए जाने के हकदार थे.' एक अन्य ने लिखा, 'शाहिद कपूर ने अपना विशाल अवतार दिखाया है.'

नजर आएंगी पूजा हेगड़े

शाहिद की 'देवा' पहले 14 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, अब यह 31 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म से शाहिद कपूर लगभग एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। फिल्म में शाहिद एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा है. जैसे-जैसे वह गहराई में उतरता है, वह धोखे और विश्वासघात के एक जटिल जाल को खोलता है, जो उसे एक खतरनाक यात्रा पर ले जाता है. पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख