फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन या खराब स्क्रिप्ट... इस वजह से Don 3 से बाहर हुए Vikrant Massey!
बॉलीवुड के गलियारों में ये चर्चा ज़ोरों पर है कि 'डॉन 3' जैसे बड़े और ग्लैमरस प्रोजेक्ट से खुद को अलग करना विक्रांत के लिए करियर की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है.;
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों एक नहीं, बल्कि दो कारणों से चर्चा में हैं. एक तरफ उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' जैसे बड़े प्रोजेक्ट से खुद को अचानक बाहर कर लिया है. फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में विक्रांत के साथ शनाया कपूर नजर आईं, जो इस फिल्म के जरिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं.
हालांकि फिल्म को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, उतना जादू चल नहीं पाया. फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामी दिखाई और बहुत स्लो स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'आंखों की गुस्ताखियां' 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो सकती है. इस फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, धीमी कहानी और लिमिटेड प्रमोशन ने दर्शकों को जोड़े रखने में कोई खास मदद नहीं की.
'डॉन 3' से बाहर हुए विक्रांत मैसी
इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसने विक्रांत के करियर को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि विक्रांत मैसी ने ‘डॉन 3’ जैसे बड़े और चर्चित प्रोजेक्ट से खुद की मर्ज़ी से अलग कर लिया है. इस फिल्म में उन्हें एक चालाक स्कैमस्टर (धोखाधड़ी करने वाले) विलेन के रोल में दिखाया जाना था, जिसका आमना-सामना रणवीर सिंह से होता. फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर इस किरदार के लिए विक्रांत को लेकर काफी एक्साइटेड थे.
लेकिन Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत को लगा कि स्क्रिप्ट में उनके किरदार को वह गहराई नहीं दी गई है, जो उनके एक्टिंग की गंभीरता और मानकों से मेल खाती हो. इसके साथ ही, इस रोल के लिए विक्रांत को बड़ा फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ता, यानी उन्हें अपने शरीर और लुक में काफी बदलाव लाने की ज़रूरत थी. विक्रांत इस पहलू को लेकर थोड़े असमंजस में थे और उन्होंने इस फिल्म से हटने का फैसला कर लिया.
कास्टिंग में बढ़ी मुश्किलें
विक्रांत मैसी के हटने से ‘डॉन 3’ की टीम के सामने अब नई मुसीबत खड़ी हो गई है. पहले ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद उनकी जगह कृति सेनन को लिया गया. अब विक्रांत के बाहर होने से फिल्म की कास्टिंग और भी पेचीदा हो गई है. अब चर्चा है कि इस दमदार विलेन के किरदार के लिए विजय देवरकोंडा और आदित्य रॉय कपूर जैसे एक्टर्स के नाम पर विचार किया जा रहा है. दोनों ही एक्टर्स के पास वो चार्म और इंटेंसिटी है, जो इस भूमिका के लिए जरूरी है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
क्या यह विक्रांत की सबसे बड़ी भूल?
बॉलीवुड के गलियारों में ये चर्चा ज़ोरों पर है कि 'डॉन 3' जैसे बड़े और ग्लैमरस प्रोजेक्ट से खुद को अलग करना विक्रांत के लिए करियर की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकता है. वह पहले ही एक कमजोर फिल्म की वजह से आलोचना झेल रहे हैं, ऐसे में एक हाई-प्रोफाइल फिल्म को छोड़ना उनके लिए जोखिम भरा कदम माना जा रहा है. हालांकि, विक्रांत हमेशा से ही कंटेंट और स्क्रिप्ट को प्राथमिकता देते आए हैं, इसलिए यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर ही लिया होगा. अब देखना यह होगा कि 'डॉन 3' की टीम इस नई चुनौती से कैसे निपटती है और विक्रांत खुद को अगली बार किस दमदार रोल में पेश करते हैं.