क्या Sonakshi Sinha और जहीर के रिश्ते में आ गई है दरार? तलाक को लेकर कही ये बात

सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी रचाई. इसके बाद से ही कपल को जमकर ट्रोल किया जाता है. अकसर दोनों के तलाक की बातें कही जाती हैं. अब आखिरकार सोनाक्षी ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है. एक वीडियो के कमेंट पर रिप्लाई देते हुए एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन हैरान रह गए.;

( Image Source:  Instagram- aslisona )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 April 2025 5:28 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई. कपल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की. जहां कपल को जमकर ट्रोल किया गया, क्योंकि एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी की थी.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की एक फैन मेड वीडियो वायरल हो रही है, जिसके कैप्शन में लिखा था ' अगर आपका आदमी आपसे इतना प्यार नहीं करता है तो शादी मत करना.' इस वीडियो पर एक ट्रोलर ने दोनों के तलाक के बारे में कहा, जिस पर एक्ट्रेस ने करार जवाब दिया है. 

सोनाक्षी ने ट्रोलर को दिया करार जवाब

जहां कई फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यारा लुटाया, लेकिन एक ट्रोलर ने कुछ ऐसा कहा, जो वायरल हो गया. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा ' तुम्हारा तलाक बहुत करीब है.' इस पर सोनाक्षी ने ट्रोल को करारा जवाब दिया, जो अब इंटरनेट पर छा रहा है. एक्ट्रेस ने जवाब में कहा '@dark123707 पहले तेरी मम्मी पापा करेंगे फिर हम... वादा करती हूं!' इस पर दूसरे यूजर ने ट्रोलर को कहा ' करवा ली अपनी बेज्जती सही जवाब दिया सोना ने.'

फैंस ने लुटाया कपल पर प्यार

नेगेटिव के अलावा फैंस ने कपल की तारीफ की. जहां एक यूजर ने लिखा 'आजकल लोग खुश जोड़ों को देखकर दुखी हो जाते हैं.' वहीं, दूसरे ने कहा 'सच कहूं तो सोना और ज़हीर इंडस्ट्री के सबसे हैप्पी कपल लगते हैं.' 

सोनाक्षी का वर्क फ्रंट

सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी. अब वह साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम जटाधारा है. वहीं, ज़हीर को आखिरी बार रुस्लान में देखा गया था.


Similar News