Begin typing your search...

नाम, काम और लोग... Ranveer Allahbadia ने बताया इस कॉन्ट्रोवर्सी ने उनसे क्या-क्या छीना

Ranveer Allahbadia के लिए यह साल बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. अपने एक कमेंट के चलते उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा. अब रणवीर दोबारा से पटरी पर वापस आ रहे हैं. जहां हाल ही में एक सवाल-जवाब वाले सेगमेंट में यूट्यूबर ने बताया कि इस विवाद के चलते उन्होंने क्या-क्या खोया.

नाम, काम और लोग... Ranveer Allahbadia ने बताया इस कॉन्ट्रोवर्सी ने उनसे क्या-क्या छीना
X
( Image Source:  Instagram- beerbiceps )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 April 2025 4:02 PM IST

समय रैना के शो पर अपने एक कमेंट के चलते रणवीर अल्लाहबादिया के करियर को बहुत बड़ा झटका लग गया. हालांकि, उन्होंने तुरंत माफी भी मांग ली थी, लेकिन बात नहीं बनी. इसके चलते उन पर कई एफआईआर भी हुई. मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. जहां रणवीर को जमकर फटकार लगी.

दो महीने से रणवीर गायब थे, लेकिन अब वह कमबैक कर चुके हैं. ऐसे में हाल ही में रणवीर ने इस्टांग्राम पर सवाल-जवाब वाले सेशन में एक यूजर ने उनसे पूछा कि इस कॉन्ट्रोवर्सी के कारण उन्होंने क्या खोया?

छीन गया काम और पैसा

इस पर रणवीर ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने पैसा, मौके, हेल्थ, शांति और पेरेंट्स का चैन सब खोया है. रणवीर ने यह भी बताया कि इसके चलते उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ पाया है. जैसे ट्रांसफॉर्मेश, स्पीरिचुअल ग्रोथ और टफनेस शामिल है. मैंने जो कुछ भी खोया है. धीरे-धीरे उसे अपने काम के जरिए वापस पाने की कोशिश करूंगा.

300 लोगों को हुआ करियर खत्म

एक यूजर ने रणवीर से पूछा कि इन दो महीनों में उन्हें कौन-सा डरावना ख्याल था, जिसने उन्हें परेशान किया. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि 'मेरी गलती के चलते मेरी टीम और उनकी फैमिली परेशान हुई है.

नहीं हूं पूरी तरह से ठीक

रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा कि दुनिया को लोगों को गिरते देखना अच्छा लगता है, लेकिन मैं आगे बढ़ता रहूंगा. मैं अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हूं. मुझे अपना बेस्ट देना होगा, क्योंकि कई लोगों के घर मेरे काम की वजह से चलते हैं.15 अप्रैल के दिन रणवीर और समय रैना ने मुंबई में महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में उनके खिलाफ लगे केस में अपने बयान दर्ज कराए.

अगला लेख