15% ब्याज के साथ Paresh Rawal ने लौटाए Hera Pheri के प्रोड्यूसर्स को 11 लाख रुपये, इस वजह से ठुकराए 14.89 करोड़!

परेश रावल का हेरा फेरी 3 के लिए कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय हुआ था. हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट में एक असामान्य शर्त शामिल थी. उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर केवल 11 लाख रुपये मिलते और बाकी 14.89 करोड़ रुपये फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद दिए जाते. चूंकि फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी में से एक हेरा फेरी की तीसरी किस्त को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिग्गज स्टार परेश रावल, जिन्होंने बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार से लाखों दिलों में जगह बनाई, अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं रहेंगे. इस फैसले के पीछे की वजह सिर्फ रचनात्मक मतभेद नहीं, बल्कि पेमेंट शर्तों और कानूनी उलझनों का जाल भी है.

लेकिन अब खबरे हैं कि परेश ने एडवांस में लिए 11 लाख फिल्म की टीम को ब्याज के साथ वापस कर दिए है. इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि परेश फिल्म में वापसी की योजना के चलते परेश नई अपडेट दे सकते हैं. लेकिन अब जिस तरह के हालात दिख रहे हैं उससे फैंस को और भी ज्यादा निराशा हाथ लग सकती है. 

साइनिंग अमाउंट लौटाया, ब्याज समेत

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट न केवल वापस की, बल्कि उस पर 15% सालाना ब्याज और अपने बाहर निकलने के मुआवजे के तौर पर अलावा राशि भी अदा की है. एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, "परेश जी ने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार 11 लाख रुपये लौटाए हैं, साथ ही सालाना ब्याज और कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट भी, ताकि उनके बाहर होने से प्रोड्यूसर्स को कोई नुकसान न हो.'

15 करोड़ की डील, मगर अजीब शर्तों के साथ

परेश रावल का हेरा फेरी 3 के लिए कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय हुआ था. हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट में एक असामान्य शर्त शामिल थी. उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर केवल 11 लाख रुपये मिलते और बाकी 14.89 करोड़ रुपये फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद दिए जाते. चूंकि फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है और इसकी रिलीज़ 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में होने की संभावना है, इसलिए इतनी लंबी वेटिंग परेश रावल को स्वीकार्य नहीं थी. उन्होंने इसे असुविधाजनक और असामान्य माना. 

कानूनी विवाद में फंसे रावल

रिपोर्ट्स के अनुसार, परेश रावल के इस फैसले ने उन्हें प्रोड्यूसर्स अक्षय कुमार की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के साथ कानूनी विवाद में ला खड़ा किया है. कंपनी ने उनके खिलाफ कथित तौर पर 25 करोड़ का मुकदमा दायर किया है. यह मामला इंडस्ट्री में व्यापक चर्चा का विषय बन गया है, खासकर तब जब फिल्म अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है. फिल्म से जुड़े व्यापारिक सूत्रों की मानें तो अभी तक हेरा फेरी 3 की केवल एक प्रोमो शूटिंग हुई है, वो भी एक 'भूत बंगले' के सेट पर, जो टीम के कुछ सदस्यों के साथ शूट किया गया था. मुख्य फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अगले साल से होने की संभावना है.

बाबूराव के बिना अधूरी 'हेरा फेरी'?

हेरा फेरी (2000) और फिर हेरा फेरी (2006) को भारतीय कॉमेडी कल्ट फिल्मों में गिना जाता है और इसमें परेश रावल के बाबूराव का किरदार आज भी मीम्स, डायलॉग्स और पॉप कल्चर का हिस्सा बना हुआ है. ऐसे में तीसरी किस्त से उनका बाहर होना फैंस के लिए बड़ा झटका है. सोशल मीडिया पर फैंस चिंता जता रहे हैं कि क्या बाबूराव के बिना 'हेरा फेरी' संभव भी है?. 

Similar News