क्या सीरियस रोल से ऊब गए हैं Jaideep Ahlawat? बताया कैसी फिल्मों में आजमाना चाहते हैं हाथ

जयदीप अहलावत ने पाताल लोक सीजन 2 के बाद दोबारा साबित कर दिया है कि वह एक्टिंग के मामले में किसी से कम नहीं है. इस सीरीज से पहले वह महाराज, जाने जान और एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन अब एक्टर नए जॉनर में काम करना चाहते हैं.;

( Image Source:  Instagram-jaideepahlawat )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Jan 2025 10:01 AM IST

जयदीप अहलावत ने पाताल लोक सीजन 2 में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. यह सीरीज नग्गालैंड के एक हाई-प्रोफाइल मर्डर पर बेस्ड है. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग के बाद जयदीप को इरफान खान से कंपेयर किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि बिना रोए चेहरे के एक्सप्रेशन से ही सब कुछ बयां करने का हुनर इरफान के बाद जयदीप में नजर आया. 

अभी तक हम सभी ने जयदीप को रफ एंड टफ रोल्स में देखा है. जयदीप अहलावत पाताल लोक के सीज़न 2 की सक्सेस को इन्जॉय कर रहे हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि कोई उन्हें कास्ट नहीं करेगा.

Full View

रोमाटिंक फिल्में करना चाहते हैं जयदीप

इस इंटरव्यू के दौरान जयदीप ने कहा कि वह इसके लिए सही फिट नहीं है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 'कोई लेगा नहीं मुझे. मैं तो कर लूंगा. मुझे लगता है ऐसा कि कोई लेगा नहीं. शायद हो सकता है मैं गलत हूं. हम कर लेंगे, पहले सामने वाले को विश्वास करना पड़ेगा. साथ ही, जयदीप ने बताया कि वह सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी काम करना चाहते हैं, ताकि वह ग्लोबल ऑडियंस से जुड़े सकें.

पाताल लोक के बारे में

पाताल लोक में इस बार गुल पनाग, इमरान अंसारी के रूप में इश्वाक सिंह और हाथी राम चौधरी के रूप में जयदीप अहलावत नजर आए थे. वहीं, जाहनु बरुआ, नागेश कुकुनूर और तिलोत्तमा शोम सीजन 2 के नए कलाकार हैं. 

जयदीप अहलावत का वर्क प्रोफाइल

पाताल लोक के बाद  जयदीप द फैमिली मैन सीज़न 3 में भी नजर आएंगे. इसके अलावा वह ज्वेल थीफ, इक्कीस, हिसाब, रक्त ब्रह्माण्ड जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. पाताल लोक से पहले जयदीप महाराज, जाने जान और थ्री ऑफ अस जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं.

Similar News