Oscar 2026: ऑस्कर की रेस में भारत की 5 फिल्में, 'कांतारा चैप्टर 1' बना मजबूत दावेदार, देखें इन फिल्मों की लिस्ट
ऑस्कर 2026 में भारतीय सिनेमा ने ग्लोबल मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की बेस्ट पिक्चर लिस्ट में कुल 201 फिल्मों के साथ भारत की पांच फिल्में शामिल हुई हैं.;
Oscar 2026: भारतीय सिनेमा दुनिया के बड़े मंच पर जोरदार तरीके से चमक रहा है. साल 2026 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में हमारी फिल्मों ने शानदार जगह बनाई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में अनाउंसमेंट की है कि इस बार बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए कुल 201 फिल्में सेलेक्ट हैं.
इनमें भारत की पांच फिल्में शामिल हैं- 'कांतारा: चैप्टर 1', 'महावतार नरसिम्हा', 'टूरिस्ट फैमिली', 'तन्वी द ग्रेट' और 'सिस्टर मिडनाइट'. ये सभी फिल्में अब ऑस्कर की मेन कैटेगरी जैसे बेस्ट पिक्चर, डायरेक्शन, एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले की कैटेगिरी में शामिल हुई है. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ा गौरव की बात है, क्योंकि ये फिल्में हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ मुकाबला कर रही हैं.
'कांतारा: चैप्टर 1' – ऑस्कर रेस में मजबूत दावेदार
होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने 'कांतारा: चैप्टर 1' और 'महावतार नरसिम्हा' को ऑस्कर के लिए सबमिट किया है. ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और शानदार एक्टिंग वाली यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही. इसमें रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी लीड रोल में हैं. फिल्म ने दुनिया भर में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसकी कहानी बहुत सच्ची और इमोशनल है, एक्टिंग शानदार है और तकनीकी रूप से भी यह बेहतरीन है. क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा है, इसलिए ऑस्कर में इसकी उम्मीदें काफी मजबूत हैं.
'महावतार नरसिम्हा' - एनिमेशन में नया इतिहास
इस फिल्म ने भारतीय एनिमेटेड फिल्मों के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है. दुनिया भर में 325 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह सबसे सफल भारतीय एनिमेटेड फिल्म बनी. पौराणिक कथा पर आधारित इस फिल्म के शानदार विजुअल्स और सांस्कृतिक गहराई की हर जगह तारीफ हुई है. ऑस्कर में एनिमेटेड फीचर कैटेगरी के लिए यह योग्य हो चुकी है, जो भारतीय एनिमेशन के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट है.
IMDB
अन्य तीन फिल्में भी रेस में
इन दो के अलावा तीन और भारतीय फिल्में बेस्ट पिक्चर की इस लिस्ट में जगह बना चुकी हैं- 'टूरिस्ट फैमिली', 'तन्वी द ग्रेट' और 'सिस्टर मिडनाइट'. 'टूरिस्ट फैमिली' एक सरप्राइज हिट रही, जिसे पूरे तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने सराहा. 'तन्वी द ग्रेट' में अनुपम खेर ने निर्देशन में शानदार वापसी की है. 'सिस्टर मिडनाइट' में राधिका आप्टे ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है. ये सभी फिल्में अलग-अलग भाषाओं और स्टाइल की हैं, जो भारतीय सिनेमा की विविधता दिखाती हैं.
IMDB
'होमबाउंड' की बड़ी सफलता
इसके अलावा, नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' जिसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जहान्वी कपूर लीड रोल में है, ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की 15 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है. यह भारत की ऑफिशियल एंट्री थी और अब फाइनल नॉमिनेशन की रेस में है. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ा मील का पत्थर है. हालांकि याद रखें कि मेरिट लिस्ट में शामिल होना नॉमिनेशन की गारंटी नहीं है. कुल 201 फिल्मों में हॉलीवुड की बड़ी फिल्में जैसे 'अवतार: फायर एंड ऐश', 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ', 'मिशन इंपॉसिबल' और अन्य भी हैं. मुकाबला बहुत कड़ा है एकडेमी जनवरी के अंत में फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट करेगी. उम्मीद है कि इस बार कई भारतीय फिल्में आगे बढ़ेंगी और हमारा सिनेमा दुनिया में और ऊंचा नाम कमाएगा. भारतीय फिल्मों के फैंस के लिए यह बहुत खुशी की बात है.