Orry ने की हद पार, Sara Ali Khan की बॉडी पर घटिया कॉमेंट; फैंस बोले- बहुत ज्यादा हो रहा है

सारा अली खान और उनके करीबी दोस्त ओरहान उर्फ ऑरी के रिश्ते में आई दरार अब सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. ऑरी की वायरल रील ‘3 सबसे खराब नाम’ और इसके बाद सारा पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट से मामला और बिगड़ गया. रील के बाद सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने ऑरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. Reddit और Instagram पर यूजर्स ऑरी के व्यवहार को घटिया और पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. वहीं सारा अली खान अपने करियर और आने वाली फिल्मों को लेकर फोकस में हैं.;

( Image Source:  Instagram: saraalikhan95 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और ओरहान जिन्हें लोग प्यार से ऑरी कहते हैं, के बीच पहले काफी अच्छी दोस्ती थी. दोनों एक साथ पार्टी में जाते थे, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे और काफी क्लोज लगते थे. लेकिन अब इनके रिश्ते में अचानक से बड़ी दरार आ गई है, और सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में ऑरी ने एक मजाकिया रील पोस्ट की, जिसका टाइटल था '3 सबसे खराब नाम'.

इसमें उन्होंने तीन नाम लिए सारा, पालक और अमृता बिना पूरा सरनेम बताए. लेकिन लोग समझ गए कि ये सारा अली खान, पालक तिवारी और अमृता सिंह (सारा की मां) की तरफ इशारा है. इस रील के वायरल होने के बाद सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने ऑरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. ये बात जल्दी ही फैल गई और लोगों ने इसे दोनों के बीच झगड़े का सबूत माना. 

सारा पर घटिया कमेंट्स 

ऑरी ने बाद में कुछ पोस्ट या कमेंट में और भी मजाक किए. एक वीडियो में उन्होंने नीले रंग का जालीदार टॉप पहना था, जिस पर ब्रा जैसी डिजाइन थी. किसी यूजर ने कमेंट किया कि 'ये ब्रा आखिर किस चीज को पकड़ें हुई है?' तो ऑरी ने तुरंत रिप्लाई किया- 'सारा अली खान के हिप्स को' ये कमेंट बहुत ही घटिया और बॉडी शेमिंग वाला लगा लोगों को. 

Reddit

इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया, खासकर रेडिट और इंस्टाग्राम पर लोग काफी गुस्से में हैं. कई यूजर्स ने लिखा- ये तो बहुत ही घटिया बात है. 'ऑरी अब हद पार कर रहा है.' सारा कई बार गलतियां करती हैं, लेकिन ऑरी का ये व्यवहार समझ से बाहर है. ऐसा कोई समझदार इंसान नहीं करता.' एक ने कहा, 'अब तो उसे तवज्जो देना ही बंद कर देना चाहिए पहले दिखावा करता था, अब धमकाने लगा है.' एक अन्य ने कहा, 'ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहा है. कमीनेपन की हद है, सारा से फ्री प्रमोशन चाहिए.' कई लोगों ने कहा कि ऑरी अब सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी से सुर्खियां बटोरना चाहता है, जबकि सारा एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और अपना नाम मेहनत से बनाया है. 

सारा अली खान का करियर

2018 में सारा ने 'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ थे. ये फिल्म अच्छी चली और दुनिया भर में करीब 96 करोड़ रुपये कमाए. फिर 'सिम्बा' आई, जिसमें रणवीर सिंह थे ये सुपरहिट रही. उसके बाद कुछ फिल्में जैसे 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' की जो ज्यादा नहीं चलीं.लेकिन 2023 में विक्की कौशल के साथ 'ज़रा हटके ज़रा बचके' फिर से हिट रही. हाल ही में 'मेट्रो... इन दिनों' आई, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकार थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो उतनी सफल नहीं हुई. अब सारा की अगली फिल्म है पति पत्नी और वो दो. इसमें आयुष्मान खुराना, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

Similar News