Disha Patani और Talwiinder का रिश्ता हुआ ऑफिशियल! Lollapalooza में हाथ पकड़ते दिखे रूमर्ड कपल
पंजाबी सिंगर तलविंदर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने आखिरकार अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है. मुंबई में हुए Lollapalooza India म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान दोनों को हाथ में हाथ डाले साथ चलते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लंबे समय से चल रही डेटिंग की अफवाहों पर अब लगभग मुहर लग चुकी है. इससे पहले दोनों को उदयपुर में नूपुर सनोन की शादी में भी साथ देखा गया था, जहां उन्होंने रिश्ता छिपाने की कोशिश की थी. तलविंदर एक पॉपुलर इंडिपेंडेंट पंजाबी आर्टिस्ट हैं, जबकि दिशा पाटनी बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं.
ऐसा लग रहा है कि पंजाबी सिंगर तलविंदर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने आखिरकार अपने रिश्ते को सबके सामने ला दिया है. कई हफ्तों से दोनों के डेटिंग करने की खबरें और अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब ये बात लगभग पक्की हो गई है. रविवार को मुंबई में लोलापालूजा इंडिया नाम का बहुत बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल हुआ था. वहां तलविंदर और दिशा को हाथ में हाथ डाले खुले आम साथ चलते हुए देखा गया. दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब थे और बिल्कुल सहज लग रहे थे. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस ने इसे दोनों का आधिकारिक डेब्यू यानी पहली बार पब्लिक में जोड़े के रूप में आने वाला पल बताया. सब बहुत एक्साइटेड हैं और उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं.
ये अफवाहें इस महीने की शुरुआत में तब जोर पकड़ने लगीं जब दोनों को उदयपुर में नूपुर सनोन और स्टेबिन बेन की शादी में साथ देखा गया. उस समय दोनों ने अपना रिश्ता छिपाने की पूरी कोशिश की थी. वे साथ में फोटो नहीं खिंचवाना चाहते थे. तलविंदर मौनी रॉय के साथ चलते दिखे, जबकि दिशा मौनी रॉय के पति के साथ आईं. ऐसा लग रहा था जैसे वे लोगों का ध्यान अपनी तरफ से हटाने की कोशिश कर रहे हों. लेकिन अब लोलापालूजा में हाथ पकड़कर चलने से साफ हो गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ हैं.
इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट हैं तलविंदर
तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें सब तलविंदर, एक बहुत पॉपुलर पंजाबी सिंगर, म्यूजिशियन और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. वे आजकल पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट में से एक हैं. उनका जन्म नवंबर 1997 में पंजाब के तरन तारन में हुआ था, लेकिन वे सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) के खाड़ी इलाके में बड़े हुए हैं. उनका गाना बहुत खास है क्योंकि वे पंजाबी की पारंपरिक धुनों को हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसी मॉडर्न स्टाइल के साथ मिलाते हैं.
पर्सनल लाइफ को रखते हैं दूर
तलविंदर अपने चेहरे पर पेंट या मेकअप लगाकर स्टेज पर परफॉर्म करते हैं. उन्होंने खुद बताया है कि ये उनका एक कलात्मक तरीका है. इससे उन्हें अपना पर्सनल लाइफ और पब्लिक इमेज अलग-अलग रखने में मदद मिलती है. तलविंदर ने 2018 में अपना म्यूजिक रिलीज करना शुरू किया. वे साउंडक्लाउड, स्पॉटिफाई और यूट्यूब पर गाने डालते थे. धीरे-धीरे उनके फैंस की संख्या बहुत बढ़ गई. उनके कुछ फेमस गाने हैं 'गा', 'धुंधला', 'ख्याल', 'नशा', विशेज़ (पाकिस्तानी सिंगर हसन रहीम के साथ), 'तू' और 'फंक' सॉन्ग. अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपना पहला पूरा एल्बम मिसफिट रिलीज किया, जिसमें 13 गाने है. ये एल्बम उनके टैलेंट और अलग-अलग स्टाइल को अच्छे से दिखाता है.





