Esha Doel के एक्स पति भरत तख्तानी को मिला नया प्यार, यूरोप से शेयर की रोमांटिक तस्वीर
भरत तख्तानी इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं और उनके साथ नज़र आ रही हैं इंटरप्रेन्योर मेघना लखानी. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें भरत और मेघना बेहद करीब और कोज़ी मूड में दिख रहे हैं. स्पेन के खूबसूरत शहर मैड्रिड की सड़कों पर ली गई तस्वीरों में दोनों कभी हाथ थामे, तो कभी एक-दूसरे के साथ हंसी-मज़ाक करते दिखे.;
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल पिछले साल अपने पति भरत तख्तानी से अलग होकर चर्चा में आई थी. दोनों का रिश्ता 12 साल की शादी और दो प्यारी बेटियों के बाद टूट गया. साल 2024 में ईशा और भरत ने सबको चौंकाते हुए तलाक की घोषणा कर दी थी. इस खबर ने उनके चाहने वालों को बेहद दुखी कर दिया था, क्योंकि दोनों को इंडस्ट्री का परफेक्ट कपल माना जाता था. लेकिन अब एक बार फिर से भरत तख्तानी सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी कुछ नई तस्वीरें, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ ने फैंस के बीच नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है क्या भरत ने अपनी जिंदगी में किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है?.
दरअसल, भरत तख्तानी इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं और उनके साथ नज़र आ रही हैं इंटरप्रेन्योर मेघना लखानी. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें भरत और मेघना बेहद करीब और कोज़ी मूड में दिख रहे हैं. स्पेन के खूबसूरत शहर मैड्रिड की सड़कों पर ली गई तस्वीरों में दोनों कभी हाथ थामे, तो कभी एक-दूसरे के साथ हंसी-मज़ाक करते दिखे. भरत ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार आपका स्वागत है. वहीं, मेघना ने भी अपने पोस्ट में लिखा, 'सफर यहीं से शुरू होता है.' दोनों कैजुअल लुक में, यूरोप की नाइटलाइफ़ का मज़ा लेते हुए दिखाई दिए. इन फोटोज़ को देखकर फैंस के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या भरत ने तलाक के बाद अब अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर दिया है?.
ईशा और भरत को हाल ही में देखा गया था साथ
गौर करने वाली बात ये है कि इन तस्वीरों के सामने आने से पहले, हाल ही में ईशा देओल और भरत तख्तानी एक साथ नज़र आए थे. दोनों ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ मिलकर धार्मिक रीति-रिवाज निभाए. इस मौके की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फैंस को लगा था कि शायद दोनों के बीच फिर से सुलह की शुरुआत हो रही है. लेकिन भरत की नई तस्वीरों ने एक बार फिर कहानी को पूरी तरह बदल दिया है.
ईशा और भरत की लव स्टोरी
ईशा देओल और भरत तख्तानी की लव स्टोरी काफी खूबसूरत रही थी. दोनों ने साल 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी. शादी के बाद दोनों को इंडस्ट्री का हैप्पी कपल माना जाता था. उनके घर दो बेटियों ने जन्म लिया राध्या (2017) और मिराया (2019). लेकिन 12 साल साथ रहने के बाद रिश्ते में खटास आ गई और आखिरकार 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया. उस वक्त दोनों ने एक जॉइंट बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, 'हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. इस बदलाव के दौरान, हमारे बच्चों का भला और उनकी परवरिश हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.'
फैंस हैरान, अब आगे क्या होगा?
भरत तख्तानी और मेघना लखानी की वायरल तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भरत और मेघना अब रिलेशनशिप में हैं या यह सिर्फ दोस्ती है. हालांकि भरत के कैप्शन, 'Welcome to my family”—ने इस बात के कयास को और मजबूत कर दिया है कि शायद यह दोस्ती से कहीं ज्यादा है. ईशा देओल और भरत की जोड़ी कभी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से रही है, ऐसे में तलाक के बाद भरत का किसी नई महिला के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखना, फैंस के लिए चौंकाने वाला है.