फुटबॉल प्लेयर Achraf Hakimi को डेट कर रही है Nora Fatehi! स्टेडियम में दुआ मांगती आईं नजर
नोरा फतेही की हालिया मोरक्को यात्रा अब सिर्फ फुटबॉल मैच तक सीमित नहीं रह गई है. AFCON 2025 के दौरान स्टेडियम में उनकी मौजूदगी और मोरक्को टीम के लिए जोश भरा सपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद कयास लगने लगे कि नोरा फुटबॉलर अशरफ हकीमी को सपोर्ट करने पहुंची थी.;
नोरा फतेही (Nora Fatehi) की हालिया मोरक्को वाली यात्रा शुरू में तो बस एक आम सी लग रही थी. वो AFCON 2025 (अफ्रीका कप ऑफ नेशंस) के फुटबॉल मैच देखने गई थी. लेकिन अब ये यात्रा सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. लोग बात कर रहे हैं कि शायद इसमें कोई लव स्टोरी छिपी हुई है और कई लोग, फैंस और कुछ अंदरूनी सूत्र, इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि क्या नोरा फुटबॉल प्लेयर अशरफ हकीमी को डेट कर रही है.
दरअसल, जब नोरा फतेही उस हाई-प्रोफाइल AFCON मैच में स्टेडियम में दिखीं, तो उनकी मौजूदगी किसी की नजर से नहीं छुपी. स्टेडियम से उनके कुछ वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए. उन वीडियो में वो मोरक्को की टीम के लिए जोश से चीयर कर रही थीं और जीत की दुआएं मांग रही थी. मोरक्को ने वो मैच जीत भी लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. लेकिन जल्दी ही बातें बदल गईं. लोग कहने लगे कि नोरा सिर्फ अपनी नेशनल टीम (क्योंकि वो मोरक्कन मूल की हैं) को सपोर्ट करने नहीं गई थीं, बल्कि किसी खास शख्स को चीयर करने गई थी.
जोड़ी बहुत अच्छी है
नोरा और अशरफ दोनों ही मोरक्कन बैकग्राउंड से हैं. दोनों अपने-अपने फील्ड में बहुत पॉपुलर हैं. हकीमी फुटबॉल में ग्लोबल स्टार हैं, वहीं नोरा डांस, म्यूजिक और परफॉर्मेंस से दुनिया भर में नाम कमा रही हैं. दोनों ने अभी तक इन अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन एक बात ने आग में घी डाल दिया अशरफ हकीमी ने नोरा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था, वो भी मैच के दौरान. रेडिट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने ये देखा और बातें शुरू हो गईं. फैंस अब इस पॉसिबल कपल को सपोर्ट भी करने लगे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि ये जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी.
एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो नोरा बहुत बिजी हैं. पिछले साल उन्होंने अमेरिका के जिमी फैलन शो में अपना इंटरनेशनल सिंगल 'व्हाट डू आई नो? (जस्ट अ गर्ल)' परफॉर्म किया था, जिसमें जमैका की सिंगर शेनसीया के साथ उनका कोलैबोरेशन था. हाल ही में मुंबई के डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में उन्होंने अपने आने वाले नए गाने के बारे में हिंट दिया है. फिल्मों में भी वो एक्टिव हैं- वो हॉरर फिल्म 'कंचना 4' में नजर आने वाली हैं. फिलहाल ये सब सिर्फ अफवाहें और अटकलें हैं. नोरा और अशरफ ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है/ लेकिन फैंस को ये बात काफी एक्साइटिंग लग रही है क्या सच में दोनों के बीच कुछ है? या ये बस मीडिया और सोशल मीडिया की वजह से बनी अफवाह है?