MANIAC गाने के चलते Honey Singh लगाएंगे कोर्ट का चक्कर, भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्कर्मा भी फंसी

हनी सिंह धमाकेदार म्यूजिक एल्बम रिलीज कर रहे हैं. जहां हाल ही में उनका गाना MANIAC लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. इस सॉन्ग में ईशा गुप्ता के साथ हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता की केमिस्ट्री देखने लायक है. वहीं, गाने में भोजपुरी लिरिक्स ने धमाल मचा दिया है, लेकिन अब रैपर हनी सिंह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.;

( Image Source:  Instagram/yoyohoneysingh )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 March 2025 5:11 PM IST

हाल ही में हनी सिंह का गाना MANIAC रिलीज हुआ था. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. वहीं, सॉन्ग में भोजपुरी बोल ने फैंस को दीवाना बना दिया. वहीं, ईशा गुप्ता की अदाओं ने जमकर जलवा बिखेरा. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां हनी सिंह हो, वहां बवाल न हो, ऐसा नहीं हो सकता है. अब हनी सिंह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.

दरअसल फेमस एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने इस गाने से अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है.  एक्ट्रेस ने पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. इस मामले में मार्च के महीने के आखिर में सुनवाई होगी, जिसमें हनी सिंह के अलावा लियो ग्रेवाल और भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा और अर्जुन अजनबी के साथ-साथ इस गाने को बनाने वाले लोगों का नाम शामिल है.

लिरिक्स बदलने की डिमांड

नीतू चंद्रा ने अपनी याचिका में कोर्ट से गाने में लिरिक्स को बदलने की मांग की है. उनका कहान है कि यह गाना खुले तौर पर सेक्सुअलिजम को दिखाता है. हनी सिंह के इस गाने के लोग दीवाने हो गए हैं. जहां अब तक इस गाने को 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सुना है.

कौन हैं रागिनी विश्कर्मा?

रागिनी विशकर्मा गोरखपुर की रहने वाली हैं. जहां उनका परिवार सड़कों और मंदिरो में हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाने का काम करता है. इसके जरिए ही वह अपने जिंदगी बसर करते हैं. रागिनी भी शादी से लेकर मुंडन जैसे प्रोग्राम में भोजपुरी गाने और गजलें जाती हैं. 

कैसे मिला रागिनी को काम?

रागिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्हें इतना बड़ा मौका कैसे मिला. साथ ही, इस बातचीत के दौरान सिंगर ने बताया कि आज तक उन्हें किसी भोजपुरी सिंगर ने काम करने का मौका नहीं दिया. रागिनी ने कहा एक दिन हनी सिंह की टीम ने उनके सर विनोद वर्मा को फोन किया था. जहां उन्हें बताया गया कि वह बॉलीवुड में काम करने वाली हैं. इसके आगे रागिनी ने बताया कि वह इस बात से अनजान थी कि वह हनी सिंह के साथ गाने वाली हैं. 



Similar News