Begin typing your search...

'MANIAC' में Honey Singh के साथ 'दिदिया के देवरा..' बोल गाने वाली कौन है Ragini Vishkarma?

हर कोई जानना चाहता है कि रागिनी विश्कर्मा कौन है. जिन्होंने अपनी आवाज से वीडियो सॉन्ग 'MANIAC' में चंद भोजपुरी लाइन्स से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रागिनी इस बात से अंजान है कि हनी सिंह के साथ गई हुई उनकी चंद लाइन को अब तक 27 मिलियन लोगों ने सुना है.

MANIAC में Honey Singh के साथ दिदिया के देवरा.. बोल गाने वाली कौन है Ragini Vishkarma?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Feb 2025 3:51 PM IST

हाल ही में सिंगर-रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का वीडियो सॉन्ग 'MANIAC' रिलीज हुआ है. जिसने अब तक 27 मिलियन वियूज मिल चुके हैं. इस गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और शादी-पार्टियों में 'MANIAC' के धुन में खूब थिरक रहे हैं. वहीं इस सॉन्ग से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कमबैक किया है. जिन्हें 'रुस्तम', 'बादशाहों', 'नकाब' और 'आश्रम' 2 जैसी वेब सीरीज के लिए जानी जाता है. सॉन्ग में एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने अपने फैंस को कायल कर दिया है.

वहीं इस गाने की एक और लीड करैक्टर है जिसके बिना यह गाना अधूरा है. जिन्होंने अपनी आवाज से इस गाने में चंद भोजपुरी लाइन्स से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. इस रैप में सिंगर रागनी विश्कर्मा ने 'दिदिया के देवर चढ़ावले बाते नजरि' भोजपुरी लाइन जोड़कर गाने के पूरी केमिस्ट्री ही बदल दी. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रागिनी इस बात से अंजान है कि हनी सिंह के साथ गई हुई उनकी चंद लाइन को अब तक 27 मिलियन लोगों ने सुना है.

कौन हैं रागिनी विश्कर्मा

अब इस गाने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि रागिनी विश्कर्मा कौन है. बता दें कि रागिनी यूपी के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उनका परिवार सड़कों और मंदिरो में हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाया करते हैं. यह उनके परिवार की रोजी रोटी है. रागिनी खुद और उनका शादी, मुंडन जैसे अन्य त्योहारों या पारिवारिक उत्सव में अवधि, भोजपुरी गाने और गजलें जाती हैं. लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 444K फॉलोवर्स हैं.


भोजपुरी में नहीं मिला कभी मौका

'MANIAC' से रातों-रात स्टार बनी रागिनी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्हें हनी सिंह के साथ ब्रेक कैसे मिला. उन्होंने बताया कि हनी सिंह की टीम का फोन उनके सर विनोद वर्मा के पास आया था. जिससे उनसे कहा गया कि उन्हें बॉलीवुड में सॉन्ग गाने का मौका मिल रहा है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उन्हें हनी सिंह के साथ गाना है. रागिनी ने कहा है कि उन्हें अब तक भोजपुरी के किसी बड़े सिंगर ने गाने का मौका नहीं दिया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख