Nargis Fakhri ने अपने बॉयफ्रेंड टोनी बेग से की गुपचुप शादी, रेड कार्पेट पर पति के साथ पहली बार आईं नज़र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस और टोनी ने इसी साल फरवरी 2025 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों को कई बार दुबई और अमेरिका में छुट्टियां मनाते देखा गया. यहां तक कि नए साल 2024 का जश्न भी उन्होंने दुबई में साथ मनाया था.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, जिन्हें फिल्म रॉकस्टार से खास पहचान मिली थी, ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ा बड़ा राज़ छिपा रखा था. अब खबर सामने आई है कि उन्होंने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड टोनी बेग से चुपचाप शादी कर ली है. हाल ही में नरगिस मुंबई में एक खास इवेंट का हिस्सा बनी. यह इवेंट कतर और नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की साझेदारी को सेलिब्रेट करने के लिए ऑर्गनाइज किया गया था. इस मौके पर जब नरगिस अपने पति टोनी और फिल्ममेकर फराह खान के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो सबकी नज़रें उन पर टिक गईं. नरगिस ने इस इवेंट में महिमा महाजन द्वारा डिज़ाइन किया हुआ वाइन कलर का खूबसूरत लहंगा-चोली पहना था.
उन्होंने अपने लुक को गोल्डन चूड़ियों और मैचिंग नेकलेस से पूरा किया. वहीं उनके पति टोनी ऑल ब्लैक आउटफिट में बेहद स्मार्ट लग रहे थे. फराह खान ने भी ब्लैक ड्रेस के साथ कलरफुल फ्लोरल ब्लेज़र कैरी किया था. रेड कार्पेट पर जब टोनी फोटो खिंचवाने आए तो फराह खान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'अपनी पत्नी के साथ आओ..' इस एक लाइन ने लोगों का ध्यान खींच लिया और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर नरगिस ने कब शादी कर ली. कई फैंस ने इस कपल को 'क्यूट' और 'परफेक्ट' भी बताया.
फरवरी 2025 में हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस और टोनी ने इसी साल फरवरी 2025 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों को कई बार दुबई और अमेरिका में छुट्टियां मनाते देखा गया. यहां तक कि नए साल 2024 का जश्न भी उन्होंने दुबई में साथ मनाया था, जहां नरगिस के एक्स-बॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा भी मौजूद थे. शादी की कुछ तस्वीरें Reddit पर वायरल हुई थी, जिनमें एक बड़ा मल्टी-लेयर केक भी दिख रहा था. उस केक पर 'Happy Marriage' लिखा था और साथ ही कपल के नाम के पहले अक्षर 'T.B.' और 'N.F.' भी उकेरे गए थे.
कैलिफ़ोर्निया के होटल में हुआ प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नरगिस और टोनी ने कैलिफ़ोर्निया के एक आलीशान होटल में शादी की. यह एक बहुत ही निजी समारोह था जिसमें सिर्फ उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखा कि शादी की कोई तस्वीरें बाहर न आएं. एक सूत्र ने बताया- नरगिस और टोनी दोनों चाहते थे कि उनकी शादी प्राइवेट रहे. इसलिए उन्होंने किसी को भी तस्वीरें या वीडियो लेने की इजाज़त नहीं दी.' नरगिस फाखरी फिल्मों के अलावा मॉडलिंग और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में वह 'हाउसफुल 5' में नज़र आईं, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज और कई बड़े सितारे शामिल थे. इस फिल्म का बजट लगभग ₹250 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹288.58 करोड़ की कमाई की.