Alia Bhatt और Sharvari ने Alpha पूरी की शूटिंग, सेट पर दिखा धमाकेदार डांस फ़ेस-ऑफ़
आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है. उन्होंने फैंस से मिलने के लिए हाल ही में एक मीट-एंड-ग्रीट सेशन भी रखा था. इस दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह किसी और का किरदार एक दिन के लिए निभाना चाहेंगी तो आलिया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'सबसे अच्छा हमेशा अगला होता है.'

फिल्मी दुनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने अपनी आने वाली मचअवेटेड फिल्म 'अल्फ़ा' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस ख़ास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए दोनों एक्ट्रेस ने सेट पर मौजूद क्रू और फैंस के साथ मिलकर एक जबरदस्त डांस फ़ेस-ऑफ़ किया. सूत्रों के अनुसार, आलिया और शरवरी के बीच का यह डांस मुकाबला फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है और दर्शकों के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज होगा. यह सीक्वेंस फिल्म की शूटिंग के लास्ट फेज में फ़िल्माया गया था और इसे बेहद शानदार अंदाज में प्रेजेंट किया गया है.
खास बात यह है कि इस सीन के लिए दोनों कलाकारों के लिए अलग-अलग सिंगिंग अपनी आवाज देंगे. जानकारी के मुताबिक, फिल्म का फाइनल कट 31 अगस्त तक निर्देशक को सौंप दिया जाएगा. फिल्म का निर्देशन कर रहे शिव रवैल इस समय इसके साउंड डिज़ाइन और बैकग्राउंड स्कोर पर काम करवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के एक्शन सीन्स को और दमदार बनाने के लिए उनमें कई बदलाव भी किए जा रहे हैं. यानी दर्शकों को 'अल्फ़ा' में जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन म्यूजिक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
कलाकारों की टोली
'अल्फ़ा' में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के अलावा कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं. इनमें अनिल कपूर, बॉबी देओल और सुपरस्टार ऋतिक रोशन का नाम शामिल है. ऋतिक फिल्म में अपने बेहद मशहूर जासूस किरदार कबीर धालीवाल की झलक दिखाएंगे, जो पहले 'वॉर' 2 में देखने को मिला था. हालांकि यह किरदार छोटा होगा, लेकिन कहानी में अहम ट्विस्ट लाएगा.
आलिया भट्ट का नया अवतार
आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है. उन्होंने फैंस से मिलने के लिए हाल ही में एक मीट-एंड-ग्रीट सेशन भी रखा था. इस दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह किसी और का किरदार एक दिन के लिए निभाना चाहेंगी तो आलिया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'सबसे अच्छा हमेशा अगला होता है.' यह बयान साफ तौर पर उनकी 'अल्फ़ा' वाली भूमिका की ओर इशारा करता है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने 'अल्फ़ा' की शूटिंग 5 जुलाई से शुरू की थी. इस फिल्म में उन्हें पहले से बिल्कुल अलग और नया रूप दिया गया है। वह एक सुपर एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने करीब चार महीने तक ट्रेनिंग ली. इस ट्रेनिंग में फिजिकल फिटनेस से लेकर मार्शल आर्ट्स तक सब कुछ शामिल था. फिल्म में उनके पांच-छह बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे और इसके लिए आलिया ने खुद को पूरी तरह तैयार किया है. उनका लुक भी खासतौर पर ऐसा डिज़ाइन किया गया है कि वह पर्दे पर निर्दयी और ताकतवर दिखें.
शरवरी वाघ की दमदार भूमिका
शरवरी वाघ भी इस फिल्म में दमदार भूमिका निभा रही हैं. डांस फ़ेस-ऑफ़ के अलावा वह कई दिलचस्प सीन्स में आलिया के साथ नज़र आएंगी. शरवरी की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है और इसमें उनकी एक्टिंग के नए रंग देखने को मिलेंगे. फिल्म का बड़ा हिस्सा खूबसूरत कश्मीर की वादियों में शूट किया गया है. यहां के प्राकृतिक नज़ारे फिल्म के एक्शन और ड्रामा को और भी शानदार बनाएंगे।