'मेरी ट्रॉफी वाइफ...' Twinkle Khanna के अवार्ड जीतने पर Akshay Kumar ने बरसाया प्यार

ट्विंकल खन्ना जो अपना फिल्मी करियर छोड़कर ऑथर बन गई है. उन्हें अपनी चौथी बुक 'वेलकम टू पैराडाइज़' के अवार्ड जीता। अब अपनी वाइफ के अवार्ड जीतने पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खूब प्यार लुटाया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी वाइफ एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना को उनकी बुक 'वेलकम टू पैराडाइज' (Welcome to Paradise) के लिए अवार्ड जीतने पर प्रतिक्रिया दी है. ट्विंकल की किताब को क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड 2024 की पॉपुलर फिक्शन कैटेगरी में विनर चुना गया.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अक्षय ने लिखा, 'मेरी ट्रॉफी पत्नी- सचमुच. लेकिन वह अपनी तारीफ खुद कमाती है. मेरे क्रॉसवर्ड पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड विनर पर बहुत गर्व है.'

मैंने जश्न मनाने का फैसला किया

सोमवार को ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शार्ट वीडियो शेयर किया जिसमें वह अवार्ड लेने के लिए मंच पर जाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो की अगली क्लिप में वह खड़ी है और उनके हाथ में अवार्ड है. इस पोस्ट के साथ ट्विंकल ने लिखा, 'कल रात, 'वेलकम टू पैराडाइज़' ने पॉपुलर फिक्शन कैटेगिरी में क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड 2024 जीता और मैंने जश्न मनाने का फैसला किया. हैम्पर्स गिफ्ट में से एक चॉकलेट केक था. मैंने एक टुकड़ा काटा, उसे कॉफी टेबल पर छोड़ दिया, और जब मैं वापस आई - मिस्टर जीव्स ने इसे तब तक खा लिया था. लेकिन इस सेलिब्रेशन के बीच मुझे उसे पेट् डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा.'

2023 में लॉन्च हुई थी 'वेलकम टू पैराडाइज़'

2015 में ट्विंकल ने अपनी पहली नॉन-फिक्शन बुक 'मिसेज फनीबोन्स' लॉन्च की थी. उनकी दूसरी बुक 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद', शार्ट स्टोरीज का कलेक्शन थी. नील्सन बुकस्कैन इंडिया के मुताबिक ट्विंकल की तीसरी किताब, 'पजामा आर फॉरगिविंग' ने उन्हें 2018 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फीमेल ऑथर बना दिया. उनकी चौथी बुक 'वेलकम टू पैराडाइज़' 2023 में लॉन्च हुई थी. 2022 में, ट्विंकल लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स करने के लिए गई थी. उन्होंने हाल ही में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है. ट्विंकल की शादी जनवरी 2001 से अक्षय से हुई है; उनके दो बच्चे हैं - बेटा आरव और बेटी नितारा है.

Similar News