Begin typing your search...

Aishwarya Rai के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं Abhishek Bachchan, इस चैट शो में किया खुलासा

चैट शो 'केस तो बनता है' में रितेश देशमुख ने अभिषेक बच्चन के सेकंड बेबी प्लानिंग के बारें में बात की. जिसके बाद अभिषेक ब्लश करने का अंदाजा देखने लायक था.

Aishwarya Rai के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं Abhishek Bachchan, इस चैट शो में किया खुलासा
X
( Image Source:  Instagram : bachchan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Dec 2024 1:46 PM

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि हाल ही में एक इवेंट से उनकी एक साथ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं, जिससे उनके फैंस ने राहत की सांस ली.

अब अभिषेक ने आराध्या के बाद ऐश्वर्या राय के साथ दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर चर्चा हुई. जब वह रितेश देशमुख के चैट शो 'केस तो बनता है' में बतौर गेस्ट पहुंचे. इस दौरान रितेश ने उन्हें ऐश्वर्या संग सेकंड बेबी प्लानिंग को लेकर टीस किया. जिसके बाद अभिषेक ब्लश करने लगे.

अगली जनरेशन आएगी तब देखेंगे

चैट शो में रितेश अभिषेक से कहते पुछते है कि अमिताभ जी, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या यह सभी नाम ए लैटर से शुरू होते हैं तो, जया आंटी और श्वेता ने ऐसा कर लिया?.' इस सवाल पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'यह, आपको उनसे पूछना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे घर में एक ट्रडिशल बन गया है अभिषेक, आराध्या.' हालांकि रितेश अभिषेक को बीच में टोकते हुए थोड़ा और टीस करते है और कहते है तो आरध्या के बाद?. अभिषेक कहते है कि जब अगली जनरेशन आएगी तब देखेंगे. इसके बाद रितेश ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'इतना इंतजार कौन करेगा? जैसे कि रितेश, रियान, राहिल (उनके दो बेटे), अभिषेक, आराध्या...' इससे अभिषेक बुरी तरह शरमा गए, फिर उन्होंने जवाब दिया, 'उम्र का लिहाज किया करो, रितेश.. मैं तुमसे बड़ा हूं. जिसके बाद रितेश अभिषेक का पैर छूकर बात को खत्म करते हैं.

तलाक की अफवाहों पर विराम

बता दें कि काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहें चल रही है. लेकिन हाल ही में एक इवेंट से आई तस्वीरों ने अफवाहों के असर को कम कर दिया. जब उस इवेंट से कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आ रहे हैं. इस स्टार कपल के अलग होने की खबर तब छिड़ी जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी के फंक्शन में पहुंची. साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे अभिषेक, ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो गए है. साल 2011 में इस कपल ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था.

अगला लेख