Begin typing your search...

'मेकर्स को जल्द ही पीटा जाएगा..' नेता राज शेखावत का दावा - 'Pushpa 2' में दिखाया गया है राजपूतों का अपमान

राजपूत नेता राज शेखावत ने रविवार को राजपूतों के कथित अपमान पर फिल्म पुष्पा 2: द रूल के निर्माता को धमकी दी. राजनेता का कहना है कि वह जल्द ही मेकर्स को घर में घुसकर मरेंगे साथ ही उन्होंने फिल्म से शेखावत हटाने को कहा है.

मेकर्स को जल्द ही पीटा जाएगा.. नेता राज शेखावत का दावा - Pushpa 2 में दिखाया गया है राजपूतों का अपमान
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Dec 2024 12:51 PM IST

राजपूत नेता राज शेखावत ने रविवार को 'पुष्पा 2' के मेकर्स को धमकी देते हुए फिल्म पर 'शेखावत' समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया. एक्स पर एक पोस्ट में शेखावत ने कहा, 'पुष्पा' 2 फिल्म में 'शेखावत' की निगेटिव भूमिका है, यह फिर से राजपूतों का अपमान है.

करणी सैनिक तैयार रहें फिल्म के मेकर्स को जल्द ही पीटा जाएगा. राजनेता ने एक वीडियो में कहा है कि फिल्म में राजपूतों का घोर अपमान किया गया है. शेखावत समुदाय को ख़राब छवि में दिखाया गया है.

यह शब्द हटा देना चाहिए

यह इंडस्ट्री अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर राजपूतों का अपमान करता रहा है और उन्होंने फिर से वही काम किया है. राज शेखावत ने कहा, 'फिल्म मेकर्स को फिल्म से 'शेखावत' शब्द का लगातार इस्तेमाल हटा देना चाहिए, नहीं तो करणी सेना उन्हें घर में घुसकर पीटेगी और जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जाएगी. राजपूत नेता राज शेखावत कि फिल्म निर्माताओं से इस शब्द को फिल्म से हटाने की मांग की है. बता दें कि फिल्म में फहाद फाज़िल ने एसपी भंवर शेखावत की भूमिका निभाई है.

तोड़ा 'जवान' का रिकॉर्ड

5 दिसंबर 'पुष्पा' ने धमाकेदार ओपनिंग से शुरुआत की. जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाज़िल और अन्य कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. 'पुष्पा 2' की टीम के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ग्लोबल लेवल पर 294 करोड़ की शानदार कमाई की. अपने जबरदस्त कलेक्शन के साथ 'पुष्पा 2' ने हिंदी भाषा में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसने 'आरआरआर' के 156 करोड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और अब तक की सबसे बड़ी घरेलू ओपनर बन गई.

bollywood movies
अगला लेख