Begin typing your search...

बिग बॉस 18: नॉमिनेशन टास्क में अविनाश ने दिखाए रंग, दोस्त को दिया धोखा, लोगों ने कहा- 'फायदा उठा रहा था'

बिग बॉस 18 के घर आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. इन दिनों अब नॉमिनेशन टास्क के चलते हलचल मच गई है. अविनाश ने नॉमिनेशन के लिए अपने बेहद ही खास दोस्त का नाम ले लिया और अब उसके बाद से ही अविनाश को सोशल मीडिया पर लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.

बिग बॉस 18: नॉमिनेशन टास्क में अविनाश ने दिखाए रंग, दोस्त को दिया धोखा, लोगों ने कहा- फायदा उठा रहा था
X
( Image Source:  Social Media- X-Bigg Boss Tak )

बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों रिश्तों और इमोशन्स की अजब पहेली देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ दोस्ती का दावा करने वाले एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं, वहीं दूसरी तरफ नॉमिनेशन टास्क जैसे मौके रिश्तों की असलियत सामने लाते हैं. बिग बॉस के मौजूदा सीजन में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की तिकड़ी को शो की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक माना जा रहा था. लेकिन हालिया नॉमिनेशन टास्क ने इनकी दोस्ती को झकझोर कर रख दिया है.

बीते दिनों बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को वजह देकर एक सदस्य को नॉमिनेट करना था. जहां हर कोई अपनी रणनीति के साथ खेल रहा था, वहीं अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट करके सभी को हैरान कर दिया. अविनाश ने नॉमिनेशन के लिए विवियन का नाम लेते हुए कहा कि "करण, विवियन और ईशा का 'मम्मी वाला एंगल' शो पर लंबे समय से चल रहा है, लेकिन इसे खत्म करने की कोई कोशिश नहीं कर रहा." अविनाश की यह बात सुनते ही न केवल विवियन बल्कि अन्य घरवाले भी चौंक गए.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

अविनाश के इस कदम ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा, "तुम्हें शर्म आनी चाहिए. दोस्ती के नाम पर गेम खेलते हो.", दूसरे ने लिखा, "विवियन ने हमेशा तुम्हारा साथ दिया, और तुमने धोखा दिया.",कुछ ने यह भी कहा, "अविनाश, ईशा और विवियन को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है, तो किसी ने कहा कि वो दोनों का फायदा उठा रहा है." अधिकतर फैंस का मानना है कि विवियन शो जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं. उनके सपोर्ट में ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है.

क्या बिग बॉस में रिश्तों का कोई मतलब है?

बिग बॉस का इतिहास यही कहता है कि यहां दोस्ती भी एक रणनीति बन जाती है. क्या अविनाश का यह कदम उनकी गेम स्ट्रेटेजी का हिस्सा था या वाकई दोस्ती का अंत? आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि विवियन, अविनाश और ईशा की तिकड़ी अब क्या मोड़ लेती है. बिग बॉस के इस नए मोड़ ने साबित कर दिया है कि शो में हर रिश्ता खेल का हिस्सा है. लेकिन फैंस किसे सही मानते हैं, यह देखना अब और भी रोमांचक होगा.

अगला लेख