मेरी बॉडी में ऑन-ऑफ स्विच हैं! क्यों लेना पड़ रहा है Hrithik Roshan को बैसाखी का सहारा, एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

मुंबई में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल की बर्थडे पार्टी में ऋतिक रोशन को बैसाखी के सहारे चलते देख फैंस चिंतित हो गए थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी सेहत को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. हालांकि अगले ही दिन ऋतिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ किया कि यह कोई नई चोट नहीं, बल्कि उनके शरीर का पुराना “मिजाज” है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि उनके शरीर के कुछ हिस्से कभी-कभी अचानक ‘ऑफ’ हो जाते हैं. फिलहाल ऋतिक ‘कृष 4’ की तैयारी में जुटे हैं.;

( Image Source:  Instagram : hrithikroshan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Jan 2026 10:04 PM IST

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को हाल ही में मुंबई में एक पार्टी में बैसाखी (क्रच) के सहारे चलते देखा गया, जिससे उनके फैंस बहुत चिंतित हो गए.  यह घटना 24 जनवरी की शनिवार रात की है, जब वे फिल्म निर्माता गोल्डी बहल की जन्मदिन पार्टी में गए थे.  वे कोहनी के सहारे वाली बैसाखी का इस्तेमाल कर रहे थे और चलने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी. इस वीडियो और फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस ने कमेंट्स में पूछना शुरू कर दिया कि ऋतिक को क्या हो गया है? क्या उन्हें फिर से चोट लग गई? वे ठीक तो होंगे ना?. 

फिर अगले दिन यानी रविवार को ऋतिक ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर सबकी चिंता दूर कर दी. उन्होंने बहुत ईमानदारी से और मजाकिया अंदाज में अपनी बॉडी की अजीब आदतों के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि हम सबके शरीर ऐसे होते हैं जिन्हें हम पूरी तरह कभी समझ नहीं पाते. लेकिन मेरा शरीर तो कुछ खास ही है इसमें अलग-अलग हिस्से ऐसे हैं जैसे उनमें अपना-अपना 'ऑन/ऑफ' स्विच लगा हो. कभी भी अचानक कोई हिस्सा बंद हो जाता है या दिक्कत करने लगता है.

जन्म से ही है समस्या 

उन्होंने अपनी पुरानी समस्याओं का जिक्र किया जैसे बाईं टांग में तो यह समस्या जन्म से ही है. बायां कंधा और दायां टखना भी कभी-कभी ऐसे ही अचानक 'ऑफ' हो जाते हैं. बस यूं ही, बिना किसी बड़े कारण के, शरीर का कोई हिस्सा अचानक दर्द करने या कमजोर होने लगता है. ऋतिक ने इसे एक तरह का मिजाज बताया. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का नॉर्मल हिस्सा बन गया है. कभी-कभी यह दिक्कत दिन भर रहती है, लेकिन वे इसे ऐसे ही स्वीकार कर लेते हैं.

ये फीचर सबको नहीं मिलते 

मजाक में उन्होंने यह भी कहा कि इस खास 'फीचर' की वजह से उन्हें ऐसे अनुभव मिलते हैं जो ज्यादातर लोगों को कभी नहीं मिलते. उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जो शूटिंग के दौरान हुआ. वे एक कोर्टरूम सीन की शूटिंग कर रहे थे. उनका डायलॉग था 'क्या आप मेरे साथ घर पर डिनर करना चाहेंगे?' लेकिन जब बोलने का समय आया, तो उनकी जीभ ने 'डिनर' की जगह 'लंच' बोल दिया! वे बार-बार 'लंच' कहते रहे. फिर उन्होंने हंसते हुए लिखा, 'शुक्र है कि लंच तो अभी भी पॉसिबल है! इस तरह उन्होंने उस अजीब पल को भी हंसी-मजाक में बदल दिया. फिल्मों की बात करें तो ऋतिक आखिरी बार 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर के साथ दिखे थे. अब वे 'कृष' सीरीज की चौथी फिल्म की तैयारी में लगे हैं. यह खास बात है कि इस फिल्म को वे खुद डायरेक्ट भी करेंगे.

Similar News