एमके स्टालिन ने लिया था हेल्थ अपडेट, AR Rahman अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में हैं.;
ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द के कारण सुबह 7:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके कुछ टेस्ट हुए. इनमें ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम शामिल हैं.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि उन्हें एंजियोग्राम से गुजरना पड़ सकता है. हालांकि, अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले महीने एआर रहमान ने चेन्नई में एड शीरन के साथ अपने कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. एक हफ्ते बाद उन्हें अपनी फिल्म छावा के म्यूज़िक लॉन्च पर भी देखा गया.
एमके स्टालिन ने किया ट्वीट
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 'जैसे ही मैंने यह खबर सुनी कि एआर रहमान की तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैंने डॉक्टरों से संपर्क किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर वापस आ जाएंगे.'
सायरा बानो भी हाल में हुई थीं बीमार
हाल ही में एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सर्जरी हुई थी. इस बारे में सायरा की वकील वंदना शाह ने बताया था. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि 'हमारी क्लाइंट सायरा रहमान की ओर से वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी हेल्थ कंडीशन के बारे में बयान जारी करते हैं. कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका एकमात्र ध्यान जल्दी ठीक होने पर है.'
सायरा बानो संग तलाक
सायरा बानो और एआर रहमान ने शादी के करीब 29 साल बाद 19 नवंबर, 2024 को अलग होने का एलान किया. सायरा की वकील वंदना शाह के जरिए शेयर एक स्टेटमेंट में कहा गया कि ' कपल ने यह फैसला रिश्ते में इमोशनल टेंशन के कारण लिया है.'