Begin typing your search...

कभी किया टेलर का काम, 20 साल की उम्र में छूटा पत्नी का साथ, आज है बॉलीवुड का कॉमेडी किंग

साल 1999 में राजपाल यादव की किस्मत खुली और उन्हें पहली फिल्म दिल क्या करे मिली. हालांकि, इस फिल्म से राजपाल अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन कहते हैं न हीरे को जौहरी परख ही लेता है. ऐसे में एक बार राम गोपाल वर्मा की नजर एक्टर पर पड़ी. उन्होंने राजपाल को जंगल फिल्म में कास्ट किया. जब यह फिल्म रिलीज हुई, तब उनकी एक्टिंग देख सभी हैरान हो गए थे.

कभी किया टेलर का काम, 20 साल की उम्र में छूटा पत्नी का साथ, आज है बॉलीवुड का कॉमेडी किंग
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 16 March 2025 9:25 AM IST

बॉलीवुड का एक ऐसा स्टार आर्मी में भर्ती के सपने लिए टेलर का काम किया. इसके बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी लगने के बाद घरवालों ने शादी के लिए लड़की ढूंढनी शुरू की. लड़का भी अपने घरवालों से बगावत नहीं करता और शादी कर खुशी-खुशी नौकरी करने लगता है। लेकिन जब यह लड़का 20 साल का होता है, तो किस्मत पलट जाती है और पत्नी की मौत हो जाती है. अचानक आए इस दुख के पहाड़ ने लड़के को अंदर से तोड़ दिया. लड़के ने अपने दुखों के इस पहाड़ को एक तरफ धकेल दिया और नई जिंदगी की शुरुआत की और थिएटर करने लगा. यहीं से उस लड़के की जिंदगी बदल गई.

आज ये शख्स बॉलीवुड का कॉमेडी किंग और एक्टिंग का बेताज बादशाह है. करीब 200 फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में ऐसा छा गया कि जिस भी फिल्म में वो नजर आता, दर्शक झूम उठते हैं. हम बात कर रहे हैं कॉमेडी के जादूगर राजपाल यादव की.

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से सीखी एक्टिंग

राजपाल यादव ने 1992 में भारतेंदु नाट्य अकादमी में एडमिशन लिया. यहां 2 साल तक एक्टिंग में ट्रेनिंग के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वॉइन किया. एक्टिंग कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम कमाने की सोची और फिर वह मुंबई आ गए.

राम गोपाल वर्मा की फिल्म से बने हीरो

साल 1999 में राजपाल यादव की किस्मत खुली और उन्हें पहली फिल्म दिल क्या करे मिली. हालांकि, इस फिल्म से राजपाल अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन कहते हैं न हीरे को जौहरी परख ही लेता है. ऐसे में एक बार राम गोपाल वर्मा की नजर एक्टर पर पड़ी. उन्होंने राजपाल को जंगल फिल्म में कास्ट किया. जब यह फिल्म रिलीज हुई, तब उनकी एक्टिंग देख सभी हैरान हो गए थे.

बने कॉमेडी किंग

साल 2003 आया और राजपाल को कॉमेडी के बादशाह प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म हंगामा मिली. यहीं से कॉमेडी की सफलता की शुरुआत हुई और उन्होंने एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्में दीं. अब तक राजपाल यादव 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. राजपाल यादव की मुलाकात अपनी दूसरी पत्नी राधा से 2003 में हुई. राजपाल ने जून 2003 में राधा से शादी की. आज राजपाल यादव की 2 बेटियां हैं और वो मुंबई में खुशी-खुशी रहते हैं.

bollywood
अगला लेख