इस सिंगर का जबरा फैन था ओसामा बिन लादेन, घर में मिली थी 100 से ज्यादा कैसेट
अलका याग्निक ने अपने सिंगिंग करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. आज भी लोग उनके गाने सुनते हैं. सिंगर की फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि फॉरन में भी है. ऐसे ही अलका का एक आतंकवादी जबरा फैन था, जिसके घर पर 100 से ज्यादा कैसेट मिली थीं.

अलका याग्निक एक बेहतरीन सिंगर हैं. 90 के दशक में उन्हें क्वीन ऑफ प्लेबैक सिंगर कहा जाता है. अलका याग्निक ने पहली बार महज 6 साल की उम्र में रेडियो पर गाना गाया था. इसके बाद 10 साल की उम्र में सिंगर बनने के लिए मुंबई चली गई थीं. राज कपूर से मुलाकात ने सिंगर की किस्मत पलट दी. राज कपूर ने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से अलका के लिए बात की. जहां उन्होंने सिंगर को दो ऑप्शन दिए. पहला की वह डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दें. दूसरा फिल्मों में गाने के लिए इंतजार करें.
इस पर अलका याग्निक ने दूसरा ऑप्शन चुना. इसके बाद साल 1988 में उन्हें तेजाब फिल्म के गाने एक दो तीन से पॉपुलैरिटी मिली और फिर सिंगर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद सिंगर ने अलग- अलग एक्टर्स के लिए गाने गाएं. इसमें शाहरुख से लेकर सलमान खान तक का नाम शामिल है. आज भी उनकी आवाज के हजारों दीवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके जबरे फैन में एक आंतकवादी का नाम भी शामिल है. ये और कोई नहीं बल्कि ओसामा बिन लादेन था. चलिए जानते हैं पूरी कहानी.
ओसामा बिन लादेन था फैन
9/11 का मास्टर माइंड ओसामा बिल लादेन था. यह बात साल 2011 की है, जब ओसामा का एनकाउंटर हुआ था. ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसके पाकिस्तान वाले घर की तलाशी में कई गानों के कैसेट मिले थे. इसमें कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण का नाम शामिल है. सीआईए ने बताया था कि ओसामा अलका याग्निक का बहुत बड़ा फैन था.
अलका याग्निक का रिएक्शन
एक इंटरव्यू में जब अलका याग्निक को यह बताया गया कि क्या वह जानती हैं कि ओसामा बिन लादेन उनका बहुत बड़ा फैन था. इस पर सिंगर ने कहा कि 'क्या इसमें मेरी कोई गलती है?