Saif Ali Khan हमले मामले पर बड़ी अपडेट, हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद के लिए क्या बोली मुंबई पुलिस
सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे जब एक्टर ने शोर सुना तो उनकी एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया. जिसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया था.;
हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद अपने बचाव के लिए कोर्ट का रुख किया था. जिसमें उसने कहा था कि उसके खिलाफ दायर मुकदमा झूठा है. हालांकि अब मुंबई पुलिस आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया है. शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास फंसा चाकू का टुकड़ा और घटनास्थल पर मिला चाकू का टुकड़ा आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम से बरामद हथियार से मेल खाता है.
जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने अदालत को बताया कि तीनों टुकड़े उसी हथियार का हिस्सा थे जिसका इस्तेमाल सैफ अली पर हमला करने के लिए किया गया था. पुलिस ने अदालत को दिए अपने लिखित जवाब में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट का हवाला दिया। अदालत को यह भी बताया गया कि चाकू के तीनों टुकड़ों को मुंबई के कलिना में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में रासायनिक विश्लेषण जांच के लिए भेजा गया था. जांच के बाद पता चला कि तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हिस्से हैं.
अवैध तरीके रह रहा था भारत में
इसके अलावा, पुलिस ने यह कहते हुए जमानत याचिका का भी विरोध किया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के फरार होने की संभावना है और इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए. पुलिस ने यह भी कहा कि अपराध बहुत 'गंभीर प्रकृति' का है और आरोपी के खिलाफ 'मजबूत सबूत' पाए गए हैं.
क्या हुआ था उस रात
बता दें कि सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे जब एक्टर ने शोर सुना तो उनकी एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया. इस पर सैफ ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया. इस्लाम पर सैफ़ अली ख़ान के मुंबई स्थित घर में लूटपाट के इरादे से घुसने का आरोप है. उन पर एक्टर और उनके स्टाफ़ पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है. सैफ अली खान को लुटेरे ने छह बार चाकू घोंपा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एक्टर को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई.
कौन है शरीफुल इस्लाम शहजाद
बता दें कि कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शहजाद मुंबई पुलिस की पकड़ में आया था. जिसके बांग्लादेशी होने के सबूत मिले थे, उसके पास बांग्लादेशी आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था. शहजाद मुंबई में अवैध तरीके से रह रहा था वह अपना नाम सबको विजय बताता था. वह मुंबई में हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर छोटे मोटे काम करता था. शहजाद दावकी नदी पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसा फिर वह मुंबई में काम की तलाश में यहां वहां भटकता रहा.