पहले खाए पराठे फिर UPI से की पेमेंट! Saif Ali khan पर हमले के आरोपी तक, ऐसे पहुंची मुंबई पुलिस

सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने शहजाद के यूपीआई ट्रांजेक्शन से उसका मोबाइल नंबर निकाला. फिर नंबर ट्रेस किया और लोकेशन का पता चलते ही 100 पुलिसकर्मियों ने तलाशी शुरू कर दी. सबूत न मिलने पर वे वहां से निकलने की तैयारी करने लगे, लेकिन फिर उन्होंने दोबारा उस एरिया की जांच करने का निर्णय लिया. दोबारा सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम को जमीन पर कोई सोया हुआ दिखाई दिया.;

( Image Source:  actorsaifalikhan instagram )

Saif Ali khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने बड़ा जाल बिछाकर उसको पकड़ा. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, जिसे कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कस्टडी में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से पूछताछ की जा रही है. सैफ पर हमले का मकसद और इसे कैसे अंजाम दिया इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. अब हम आपको पुलिस ने आरोपी को कैसे गिरफ्तार किया? उसके बारे में बताएंगे.

UPI ट्रांजेक्शन से निकाला नंबर

रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने शहजाद के यूपीआई ट्रांजेक्शन से उसका मोबाइल नंबर निकाला. फिर नंबर ट्रेस किया और लोकेशन का पता चलते ही 100 पुलिसकर्मियों ने तलाशी शुरू कर दी. सबूत न मिलने पर वे वहां से निकलने की तैयारी करने लगे, लेकिन फिर उन्होंने दोबारा उस एरिया की जांच करने का निर्णय लिया. दोबारा सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम को जमीन पर कोई सोया हुआ दिखाई दिया. जैसे ही अधिकारी उसके पास पहुंचे वह भागने लगा. हालांकि पुलिस ने इसे पकड़ लिया.

क्या बोला आरोपी?

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब टीवी और यूट्यूब पर उसने अपनी फोटो देखीं तब से वह डर गया और ठाणे भाग गया. वह ठाणे के ही एक बार में काम करता था इसलिए इलाके को अच्छे से जानता था. पुलिस ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा तो ट्रैक किया था. फिर इसके तलाश शुरू कर दी. जांच में पता चला था कि आरोपी ने दादर स्टेशन के बाहर से कैश देकर मोबाइल कवर खरीदा और फिर कबूतरखाना से होते हुए वर्ली चला गया. सीसीटीवी में वह सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल पर दिखाई दिया.

पराठे के लिए किया था UPI

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्टॉल के मालिक नवीन एक्का से बात करते हुए दिखाई दिया. ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची और टी स्टॉल चलाने वाला व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. पुलिस को दुकानदार एक्का पर शक हुआ. उसकी तलाश में 7 टीमें शनिवार को वर्ली कोलीवाड़ा इलाके में पहुंची एक्का को वहां पर आरोपी की तस्वीर दिखाई. एक्का के मकान मालिक के बेटे विनोद प्रजापति से एक्का का नंबर लिया. विनोद ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पराठे और पानी की बोतल के लिए यूपीआई से पेमेंट की थी. फिर यूपीआई से नंबर निकालकर आरोपी तर पहुंचने में मदद मिली.

Similar News