Begin typing your search...

एक नजर बिग बॉस 18 के विनर पर, जिन्होंने उठाई ये ट्रॉफी; लेकिन टूटा किसी का दिल

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन का विनर घोषित हो चुका है, और इस खिताब को करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है. करणवीर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए बिग बॉस 18 का सफर शानदार तरीके से समाप्त किया.

एक नजर बिग बॉस 18 के विनर पर, जिन्होंने उठाई ये ट्रॉफी; लेकिन टूटा किसी का दिल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jan 2025 8:02 AM IST

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन का विनर घोषित हो चुका है, और इस खिताब को करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर लिया है. करणवीर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए बिग बॉस 18 का सफर शानदार तरीके से समाप्त किया.

यह सीजन ऑडियंस के लिए बेहद यादगार रहा, जिसमें कई ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिले. विवियन डीसेना, रजत दलाल, और अविनाश मिश्रा जैसे मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए करणवीर ने न केवल ट्रॉफी जीती, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

करणवीर की जीत को लेकर उनके फैंस और शो के दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ट्रॉफी के साथ करणवीर को नकद पुरस्कार और अन्य उपहार भी दिए गए हैं, जिससे उनकी यह जीत और भी खास बन गई है.

फिनाले के बाद एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा कहती हैं, मेरा दिल टूटा हुआ है. हम रजत भाई को सपोर्ट कर रहे थे. मेरे फेवरेट अविनाश मिश्रा थे. भी बहुत जल्दी आ गए. विवियन या रजत जीतना चाहिए थे. लेकिन अब करणवीर जीते हैं तो किस्मत उनकी. अब क्या कर सकते हैं. हमारा दिल टूटा हुआ है. हमारा मन खराब हो रखा है. हमें लग रहा था रजत और विवियन टॉप 2 में रहेंगे.

bigg boss 18salman khan
अगला लेख