पूनम ढिल्लों के घर हुई चोरी, आरोपी पेंटर हुआ गिरफ्तार, घर से चुराया था डायमंड नेकलेस

पूनम ढिल्लों के मुंबई वाले घर में लाखों की चोरी हुई थी. जहां अब इस मामले में पुलिस ने पेंटर को गिरफ्तार किया है. पूनम ने पेंटर को कुछ दिनों के लिए काम पर रखा था. जहां उसने डायमंड नेकलेस के साथ-साथ लाखों रुपये की चोरी की.;

( Image Source:  Instagram/poonam_dhillon_ )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Jan 2025 5:26 PM IST

हाल ही में फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी हुई थी, हां उनके 1 लाख के डायमंड के इयररिंग्स, 35 हजार रुपये कैश चुराए. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी समीर अंसारी को खार इलाके में एक्ट्रेस के फ्लैट को पेंट करने के लिए रखा गया था.

आरोपी को 28 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी के बीच काम करने के लिए रखा गया था. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसने एक खुली अलमारी से सामान चुराया, जहां आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपने साथी पेंटर्स को पार्टी देने के लिए 9 हजार रूपये खर्च किए. जहां पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है.

कैसे लगा चोरी का पता

पूनम ढिल्लों ज्यादातर समय अपने जुहू वाले घर में रहती हैं, जबकि उनका बेटा कभी-कभी खार वाले फ्लैट में रहता है. चोरी का पता तब चला जब पूनम का बेटा अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटा. इसके बाद उनके मैनेजर संदेश चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. जहां अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

पूनम ढिल्लों के बारे में

पूनम ढिल्लों बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के लेजेंड्स स्टार्स के साथ काम किया है. वह अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. पूनम ढिल्लों ही वह एक्ट्रेस थी, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट शुरू किया था. एक्ट्रेस की सबसे हिट फिल्म में नूरी शामिल है. हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड को रेड रोज़, दर्द , रोमांस, सोहनी महिवाल, तेरी मेहरबानियां , समुंदर, नाम  और मालामाल जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं, वह बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

Similar News