Begin typing your search...

Salman Khan ने क्यों नहीं की शादी? Salim Khan ने बताई सच्चाई, कहा- करियर-ओरिएंटेड नहीं हाउसमेकर चाहिए

सुपरस्टार सलमान खान के सिर पर शेहरा कब सजेगा इस बात का इंतजार हर कोई कर रहा है. लेकिन अब एक पुरानी क्लिप वायरल हुई है जिसमें सलीम खान ने बताया है कि सलमान ने शादी क्यों नहीं

Salman Khan ने क्यों नहीं की शादी? Salim Khan ने बताई सच्चाई, कहा- करियर-ओरिएंटेड नहीं हाउसमेकर चाहिए
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Jan 2025 6:49 PM IST

बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पर्सनल लाइफ, खासकर 59 साल की उम्र में अनमैरिड रहने का उनका फैसला एक रहस्य बना हुआ है. कैटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और सोमी अली जैसी एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने के बावजूद, सुपरस्टार ने अभी तक समझौता नहीं किया है. अब, सलमान की अनमैरिड रहने के फैसले के बारें उनके पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान एक पुरानी क्लिप फिर से सामने आई है और वायरल हो गई है.

कोमल नाहटा के साथ एक बातचीत में, सलीम खान ने सलमान की मेंटालिटी में उन मिथ के बारे में बात की, जो शायद उन्हें शादी के बंधन में बंधने से रोक रहे थे. उन्होंने कहा, 'सलमान का पता नहीं क्या है...सलमान की एक तो इस वजह से शादी नहीं होती है कि सलमान की सोच में थोड़ा सा विरोध है.'

ये भी पढ़ें :'Animal' में अपने बोल्ड सीन्स की वजह से 'Aashiqui 3' से बाहर हुईं Tripti Dimri? ये है प्रोड्यूसर्स की डिमांड

को-एक्ट्रेस से लगाव

सलीम खान ने बताया कि सलमान अक्सर अपने को-एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक जुड़ाव बनाते हैं क्योंकि साथ काम करने के दौरान उनके बीच नजदीकी और केमिस्ट्री शेयर होती है. सलमान का लगाव या मोहब्बत... वह उस व्यक्ति की ओर अट्रैक्ट है जिसके साथ काम करते हैं, वे बहुत एक्साइटिंग, अच्छे दिखने वाले लोग में से हैं. उनका ज्यादातर इंटरेक्शन होता है काम करते करते. लोग करीब आते हैं क्योंकि सलमान 90 प्रतिशत उन हीरोइनों की ओर अट्रैक्ट होते हैं जिनके साथ वह काम करते हैं क्योंकि वे करीबी माहौल में काम करती हैं और अच्छी दिखने वाली होती हैं.'

एम्बिशन को छोड़कर घर संभाले

सलीम खान ने आगे बताया कि जब सलमान किसी रिश्ते में होते हैं, तो वह उस महिला में अपनी मां की क्वालिटीज़ ढूंढने लगते हैं. उन्होंने कहा, 'सलमान चाहते हैं कि एक करियर-ओरिएंटेड महिला शादी के बाद अपनी एम्बिशन को छोड़कर घर संभालने लगे. लेकिन यह सोचना गलत है, आखिर क्यों कोई महिला अपनी पहचान छोड़कर सिर्फ घर में सीमित रहे?.' उन्होंने यह भी कहा कि सलमान को यह समझना होगा कि एक कामकाजी महिला से यह उम्मीद करना कि वह बच्चों को स्कूल ले जाए, उनका होमवर्क कराए या उनका टिफिन तैयार करे, व्यावहारिक नहीं है.

सोच में बदलाव करेंगे

सलीम खान की इस बेबाक राय ने सलमान की निजी जिंदगी और उनकी सोच को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यह इंटरव्यू सलमान की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं और अटकलों को नई दिशा देता है. उनके फैंस हमेशा उनके जीवन साथी के बारे में जानने को एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन इस खुलासे ने उनकी शादी न होने की वजहों को थोड़ा स्पष्ट किया है. क्या सलमान खान कभी अपनी सोच में बदलाव करेंगे और शादी करेंगे? यह सवाल आज भी उनके फैंस और बॉलीवुड के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

salman khanbollywood
अगला लेख