Begin typing your search...

'Animal' में अपने बोल्ड सीन्स की वजह से 'Aashiqui 3' से बाहर हुईं Tripti Dimri? ये है प्रोड्यूसर्स की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को खबर आई कि तृप्ति डिमरी 'आशिकी' 3 का हिस्सा नहीं है. 'भूल भुलैया 3' के बाद एक्ट्रेस इस फिल्म के जरिए एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलता.

Animal में अपने बोल्ड सीन्स की वजह से Aashiqui 3 से बाहर हुईं Tripti Dimri? ये है प्रोड्यूसर्स की डिमांड
X
( Image Source:  Instagram : tripti_dimri )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Jan 2025 4:27 PM IST

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अपने 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa) के को-एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ 'आशिकी' 3 (Aashiqui) में फिर से स्क्रीन शेयर करने वाली थीं. यह अनाउंसमेंट पिछले साल की गई थी और रिपोर्टों के मुताबिक, एक्टर्स ने एक मुहूर्त शॉट भी शूट किया था.

हालांकि, मंगलवार को खबर आई कि तृप्ति अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है. वास्तव में क्या हुआ यह एक रहस्य है क्योंकि दोनों पक्षों के अलग-अलग डिटेल हैं. मंगलवार को मिड-डे ने बताया कि तृप्ति अब 'आशिकी' 3 में नजर नहीं आने वाली हैं. तृप्ति रोमांस को सुर्खियों में लाने के लिए एक्साइटेड थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है. 'आशिकी' 3 टाइटल संबंधी विवाद से गुजर रही है, इसलिए, इसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.

इनोसेंट फेस की जरूरत है

एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि शूटिंग में देरी के कारण तृप्ति ने खुद की इच्छा से फिल्म छोड़ दी है. हालांकि, अब एक इंडस्ट्री सोर्स हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि 'आशिकी' 3 के प्रोड्यूसर थे जिन्होंने एक्ट्रेस के शुरुआती लुक टेस्ट शॉट के बाद उन्हें इसमें नहीं लेने का फैसला किया था. सोर्स का का कहना है, 'आशिकी' 3 की लीड एक्ट्रेस बनने के लिए एक इनोसेंट फेस की जरूरत है. लेकिन अब टीम के इरादे उनकी पिछली फिल्मों को देखकर बदल गए है.

रोल में फिट नहीं बैठती एक्ट्रेस

टीम के मुताबिक तृप्ति डिमरी अपनी हाल की फिल्मों के साथ इस रोमांटिक फिल्म में शामिल होने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड हो गई हैं, जो महिला प्रधान से आचरण में शुद्धता की मांग करती है. सोर्स का कहना है कि 'एनिमल' के बाद तृप्ति की छवि में बदलाव उन कारणों में से एक है जिसके कारण निर्माताओं को लगता है कि वह इस भूमिका में फिट नहीं बैठती हैं. 'आशिकी' एक एपिक, इमोशनल लव स्टोरी है और प्रोड्यूसर तृप्ति को मापदंडों पर खरा नहीं उतरते हुए देखते हैं. 'एनिमल' के बाद, उनके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. इससे भी ज्यादा, बॉक्स ऑफिस पर उनकी सिंगल स्टेटस उनकी हाल की फिल्मों के साथ सफल साबित नहीं हुई है.' हालांकि, न तो तृप्ति और न ही निर्माताओं ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख