Atom Bomb से भी खतरनाक! भारत-पाक तनाव के बीच सिंगर चाहत फतेह अली खान ने शेयर किया गाना, लोगों ने कहा- आ थू
चाहत फ़तेह अली खान को भला कौन नहीं जानता है. बदो-बदी गाने से फेमस हुए पाकिस्तानी सिंगर ने भारत-पाक तनाव के बीच एक ऐसा देशभक्ति गाना रिलीज किया है, जिसे सुन लोगों ने इसे परमाणु हमले से भी ज्यादा खतरनाक बताया है.;
पाकिस्तान के वायरल सिंगर चाहत फ़तेह अली खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने भारत-पाक तनाव पर अपने देश को लेकर एक ऐसा गाना गा दिया कि इंटरनेट पर तहलका मच गया. इस गाने का नाम मेरे वतन मेरे चमन है. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर शेयर किया, और फिर क्या चंद घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया. मगर इसे सुन लोगों की हंसी नहीं रूक रही है.
इस वीडियो में चाहत फ़तेह अली खान के पीछे पाकिस्तानी सेना, झंडे और मशहूर इमारतें नजर आ रही हैं, लेकिन हमेशा की तरह उनकी बेसुरी आवाज और लिरिक्स ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने मज़ाक करते हुए कहा कि ये गाना तो पाकिस्तानी सेना से भी ज़्यादा असरदार "हथियार" है.
परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक
एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा 'पाकिस्तान ने भारत पर सबसे बड़ा हमला कर दिया है. किसी भी परमाणु बम से ज़्यादा भयानक. ठीक है दोस्तों, अब खेल खत्म. मैं सरेंडर करता हूं.' इतना ही नहीं, सबसे हैरानी वाली बात तीन बार ग्रैमी जीत चुके म्यूजिशियन रिकी केज भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने चाहत फ़तेह अली के इस गाने को डरावना कहा.
जवाबी हमला-भारत की तैयारी?
मज़ाक में कुछ यूज़र्स ने सुझाव दिया कि अगर पाकिस्तान ऐसा हमला" करता है, तो भारत को भी जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए और वो भी ढिंचैक पूजा और अनम अली जैसे कलाकारों के गानों से. जहां एक यूजर ने लिखा- केवल ढिंचैक पूजा ही इस खतरे को बेअसर कर सकती है.' दूसरे ने कमेंट किया ' अनम अली को जवाबी हमले के लिए तैयार करें.'
'तौबा तौबा' और 'बदो बदी' फेम
चाहत फ़तेह अली खान पहले भी अपने गानों की वजह से चर्चा में रहे हैंय ‘बदो बदी’ गाने ने उन्हें इंटरनेट का स्टार बना दिया था. उन्होंने करण औजला के सुपरहिट गाने 'तौबा तौबा' को भी अपने स्टाइल में गाया था. करण औजला खुद को रोक नहीं पाए और वीडियो पर कमेंट कर दिया 'अंकल ना करो प्लीज़.'