Begin typing your search...

'उसने मेरे हिप को छुआ', सुप्रीम कोर्ट के अंदर छोटी सरदारनी फेम Nimrit Kaur के साथ हुई छेड़खानी, सदमे में थी एक्ट्रेस

Nimrit Kaur Ahluwalia ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ की गई थी. इतना ही नहीं, जो शख्स यह सब कर रहा था वह एक दूसरी महिला को भी हरैस कर चुका था.

उसने मेरे हिप को छुआ, सुप्रीम कोर्ट के अंदर छोटी सरदारनी फेम Nimrit Kaur के साथ हुई छेड़खानी, सदमे में थी एक्ट्रेस
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 May 2025 1:55 PM IST

टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यह बात हम सभी जानते हैं कि निमृत लॉ की स्टूडेंट रह चुकी हैं. इस दौरान उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ हुई थी.

निमृत अपने कॉलेज के तीसरे साल में थीं. एक हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई देखने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट गई थीं. कोर्ट रूम में बहुत भीड़ थी, जज भी मौजूद थे. निमृत को लगा था कि यहां सब सेफ है, यहां कुछ गलत नहीं हो सकता है.

उसने मेरे हिप टच किया

निमृत कोर्ट रूम में अपने एक दोस्त के दोस्त की मदद से गई थीं. सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी अचानक उन्होंने अपने बट पर किसी का हाथ महसूस किया. पहले तो उन्होंने सोचा कि शायद भीड़ की वजह से ऐसा हुआ होगा, लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो वह आदमी सीधे सामने देख रहा था, जैसे कुछ हुआ ही न हो.

निमृत का किया पीछा

इसके बाद निमृत ने जगह बदल ली, लेकिन वह आदमी भी उनके पीछे आ गया. इस बार उसने दोबारा वही हरकत दोहराई. इस बात से डरी सहमी निमृत रोने लगी. निमृत को उसके साइड में खड़ी सीनियर महिला वकील ने रोते हुए देखा और पूछा क्या तुम ठीक हो और उन्होंने उस आदमी की ओर इशारा किया.

सीनियर महिला के साथ भी की थी छेड़छाड़

इस पर निमृत ने सिर हिलाकर हां कहा, तो महिला ने तुरंत निमृत को कोर्ट रूम से बाहर निकाला, उस आदमी को थप्पड़ मारा और पुलिस को बुला लिया. इसके बाद महिला ने बताया कि उसी आदमी ने उनके साथ भी छेड़छाड़ की थी.

कौन हैं निमृत कौर अहलूवालिया?

निमृत कौर टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में काम कर चुकी हैं. इस सीरियल से उन्हें जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिली. इसके बाद वह बिग बॉस 16 में नजर आईं, जहां उनके गेम को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्हें खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अप्रोच किया गया. अब जल्द ही निमृत Shaunki Sardar फिल्म में नजर आएंगी.

अगला लेख