Saiyaara भी है कॉपी! कोरियन फिल्म से चुराई कहानी, मोहित सूरी को बताया कॉपी कैट

Saiyaara फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फ्रेश कहानी के साथ नए चेहरे सभी को पसंद आ रहे हैं, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही चल रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि इस फिल्म की कहानी कोरियन मूवी से इंस्पायर्ड है.;

( Image Source:  Instagram- @yrf )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 July 2025 1:50 PM IST

18 जुलाई को मोहित सूरी की फिल्म सैयारा रिलीज हुई थी. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ने अपनी एक्टिंग का जादू चलाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म के गाने से लेकर कहानी तक हर चीज परफेक्ट है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह एक कोरियन फिल्म से कॉपी की गई है.

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि यह फिल्म भी ओरिजिनल नहीं है. कहा जा रहा है कि इसकी कहानी कोरियन फिल्म A Moment To Remember से काफी हद तक मेल खाती है. 

यूजर्स के कमेंट्स

इस पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'सैयारा' की कहानी एक कोरियन फिल्म से इंस्पायर्ड लगती है और डायरेक्टर मोहित सूरी शायद ही कभी ओरिजनल स्क्रिप्ट्स पर काम करते हों. एक अन्य यूज़र का कहना था कि फिल्म की स्टोरीलाइन, ट्विस्ट्स और क्लाइमेक्स तक काफी कुछ मिलता-जुलता है. वहीं, किसी और ने कटाक्ष करते हुए लिखा 'मोहित सूरी का कोरियन सिनेमा के लिए पुराना लगाव कोई नई बात नहीं है. 'एक विलेन' भी तो 'I Saw The Devil' की रीमेक जैसी ही थी.

अहान पांडे की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान पांडे ने इस फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. साथ ही, क्योंकि अहान नामी जामी फैमिली से तालुक्क रखते हैं. इसलिए हो सकता है कि उन्हें ज्यादा फीस चार्ज की हो.वहीं, दूसरी ओर कहा जा रहा है कि अनीत को अहान से कम पैसे लिए होंगे. 

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जैसे ही ओपनिंग डे की कमाई सामने आई, सभी दंग रह गए. रिलीज़ के दूसरे दिन पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की. वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 45 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली. अब फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा गर्म है कि वीकेंड तक ये फिल्म बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है. 

Similar News