'सैयारा’ के हीरो Ahaan Panday की फीस सुन उड़ जाएंगे होश, अनन्या और अर्जुन कपूर को पछाड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन फिल्मों को वाईआरएफ प्रोड्यूस करता है. उनमें नए स्टार्ट के शुरुआती फीस फिक्स होती है. यानी अहान को इस फिल्म के लिए करोड़ों में पैसे चार्ज किए हैं. इस मामले में उन्होंने अनन्या पांडे को भी पीछे छोड़ दिया है.

सैयारा फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे की एक्टिंग को जमकर पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, एक्टर को अगला सुपरस्टार तक का टैग दिया जा चुका है. नई स्टार कास्ट, नया नाम, लेकिन धमाका ऐसा कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में भी इसके सामने फीकी लगने लगीं. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जादू चला रही है.
सैयारा एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें दोनों एक्टर न्यू कमर्स हैं. अहान और अनीत की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. ऐसे में अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि इस फिल्म के लिए एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की.
अहान पांडे की फीस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन फिल्मों को वाईआरएफ प्रोड्यूस करता है. उनमें नए स्टार्ट के शुरुआती फीस फिक्स होती है. यानी अहान को इस फिल्म के लिए 3-5 करोड़ रूपये मिले होंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि क्योंकि एक्टर एक नामी जामी फैमिली से हैं. इसलिए हो सकता है कि अहान को अनीत से ज्यादा फीस मिली हो.
सैयारा फिल्म के बारे में
सैयारा फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. वह बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्में आशिकी 2, मर्डर 2 और अवारापन जैसी कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें अहान म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहता है, जो बेपरवाह और गुस्सैल किस्म का शख्स है. वहीं, दूसरी ओर अनीत इसके बिल्कुल उल्टा है. जब इन दोनों की मुलाकात होती है, तो दोनों की जिंदगी बदल जाती है, लेकिन क्योंकि यह मोहित सूरी की फिल्म है, तो इसमें ट्विस्ट तो आएगा ही. यह मोड़ जानने के लिए आपको मूवी देखनी चाहिए.
सैयारा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जब पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट आई, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. 20 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ ओपनिंग डे पर. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स ने इस आंकड़े की पुष्टि की, और अब इंडस्ट्री के अंदर चर्चा गरम है कि वीकेंड तक ये फिल्म क्या रिकॉर्ड तोड़ने वाली है? ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि जिस तरह से फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, उससे कमाई में आने वाले दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा.