Mismatched फेम Prajakta Koli ने रचाई मंगेतर के नाम मेहंदी, झिंगाट सॉन्ग पर किया डांस

प्राजक्ता कोली, जिन्हें 'कॉमेडी सेंसेशन' के नाम से भी जाना जाता है, एक फेमस भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल 'MostlySane' के लिए जानी जाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 'जुग जुग जियो' फेम एक्ट्रेस 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से शादी रचाने वाली हैं.;

( Image Source:  Instagram : mostlysane )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, वकील वृषांक खनाल के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों अपनी शादी से पहले होने वाले प्री-फंक्शन में बिजी हो गए हैं और जमकर इसका आनंद उठा रहे हैं. जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं.

अब प्री-फंक्शन से इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक वीडियो एक्ट्रेस की मेहंदी फंक्शन से है जिसमें वह अपने मंगेतर वृषांक के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए मेहंदी फंक्शन के इनसाइड वीडियो में, यह जोड़ी मराठी फिल्म सैराट के पेपी ट्रैक झिंगाट पर डांस करती नजर आ रही है.

25 फरवरी को लेंगी फेरे

प्राजक्ता ने गीत के बोल बोले और कदम अपने मंगेतर के साथ मिलाए जो ठीक उसके बगल में था. इस खास मौके पर दोनों दोस्तों और परिवार से घिरे हुए थे. इससे पहले, प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फंक्शन से खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी. कपल के एक करीबी सूत्र ने एचटी सिटी को उनकी शादी की तारीख की कन्फर्म की और कहा, 'हां, प्राजक्ता और वृषांक 25 फरवरी को शादी कर रहे हैं और दोनों इसे लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. उनकी शादी के फंक्शन में मेहंदी, हल्दी, एक म्यूजिक नाईट, ग्रैंड वेडिंग और एक रिसेप्शन शामिल होगा, जो 23 फरवरी को शुरू होगा और 25 फरवरी को खत्म होगा। शादी के सभी समारोह कर्जत में होंगे.

कौन हैं प्राजक्ता कोली

प्राजक्ता कोली, जिन्हें 'कॉमेडी सेंसेशन' के नाम से भी जाना जाता है, एक फेमस भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल 'MostlySane' के लिए जानी जाती हैं, जहां वह कॉमेडी, लाइफस्टाइल, और एंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो अपलोड करती हैं. प्राजक्ता कोली ने यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत 2015 में की थी और जल्दी ही अपनी मजेदार और relatable कंटेंट के लिए फेमस हो गईं. वह अपने वीडियो में आम जीवन के मुद्दों, रिश्तों, और डेली लाइफ में आने वाली प्रॉब्लम्स पर कॉमेडी वीडियो शेयर करती हैं, जिससे लोग आसानी से जुड़ पाते हैं. इसके अलावा, प्राजक्ता कोली ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और वह एक जानी-मानी मीडिया पर्सनालिटी बन गई हैं. वह अपने काम के लिए कई अवार्ड भी जीत चुकी हैं. उन्हें 'प्रीटी फिट', 'जिंदगीनामा', 'ये शादी नहीं हो सकती', 'जुग जुग जियो' और नेटफ्लिक्स सीरीज मिसमैच सीजन, सीजन 2 के लिए जानी जाती है.

Similar News