'नीच इंसान, नीच ही मरोगे..' Virat Kohli को बाबर का बाप कहे जाने पर भड़के Javed Akhtar
टीम इंडिया की जीत के बाद जावेद अख्तर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'विराट कोहली जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पकिस्तान को हराकर भारत की जीत पर बाकी लोगों की तरह जावेद अख्तर ने भी अपनी खुशी व्यक्त की. हालांकि, गीतकार नाराज हो गए और उन्होंने उस व्यक्ति की तीखी आलोचना की, जिसने विराट कोहली की तारीफ करने वाले उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी.
टीम इंडिया की जीत के बाद जावेद अख्तर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'विराट कोहली जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है...एक व्यक्ति ने जावेद द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जावेद...बाबर का बाप कोहली है बोलो, जय श्री राम.' जावेद ने जवाब दिया, 'मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीचे ही मारोगे..तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है.'
तुम्हारे बाप जूते चाट रहे थे
इसके बाद एक दूसरे यूजर ने जावेद साहब को प्रोवोक करने के इरादे से लिखा, 'आज सूरज कहां से निकला. अंदर से दुख होगा आपको?.' इसके जवाब में गीतकार ने लिखा, 'बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज़ के जूते चाट रहे थे तब मेरे आज़ादी के लिए जय और काला पानी में थे. मेरी रागों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारी रागों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है... इस अंतर को भूलो नहीं.'
भारत की हुई जीत
जावेद ने पहले भी अपने विश्वास और धर्म पर घृणित और कट्टर टिप्पणियों का जवाब दिया है. कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी टीम इंडिया और विराट कोहली की सराहना की. मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पति पर प्यार बरसाया. उन्होंने विराट की एक तस्वीर शेयर की जिसमें स्क्रीन पर उनके हाथ के अंगूठे को ऊपर करते हुए दिखाया गया है. विराट ने 111 गेंदों में नॉटआउट 100 रन बनाए.