'मेरे अंदर का जाट..' Amir Khan के पीछे खड़े नहीं होना चाहते थे Randeep Hooda, ईगो क्लैश में छोड़ी ये हिट फिल्म
रणदीप हुड्डा जो इस समय 'जाट' को लेकर सुर्ख़ियों में बनें हैं, अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे घमंड और जाट एटीट्यूड की वजह से उन्होंने एक ऐसी फिल्म खोई जो साल 2005 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. एक्टर ने स्वीकार करते हुए कहा है कि उनके ईगो की वजह से उनका करियर काफी स्लो ग्रोथ हुआ.;
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जिन्हें उनकी 'सरबजीत' समेत 'सुल्तान','जिस्म' 2 और 'हाईवे' जैसी फिल्मों के लिए खूब सरहाना मिली. हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि कैसे उनके जाट एटीट्यूड और ईगो क्लैश की वजह से इंडस्ट्री में उनकी रफ्तार धीमे रही. जब शुभांकर मिश्रा ने उनसे पूछा क्या कभी अपने ईगो के चलते कोई फिल्म खोई है ?.
जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'हां, मुझे राकेश ओम प्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती को अपने घमंड में ठुकरा दिया था. मुझे फिल्म में भगत सिंह की भूमिका ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने ऑडिशन दिया और उन्हें यह पसंद आया. रणदीप ने माना कि वह फिल्म करना चाहते थे,लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें छोटे रोल नहीं करना चाहिए.'
तुमको आमिर के पीछे खड़े होना है?
रणदीप का कहना है कि उस समय वह इंडस्ट्री में सिर्फ दो ही लोगों को जानते थे एक्ट्रेस लीन सरीन जो पहले उनकी गर्लफ्रेंड थी और अब पत्नी. दूसरा राम गोपाल वर्मा। इस बातचीत में रणदीप में बताया कि राम गोपाल वर्मा ने कहा, 'मैं तुम्हें 'डी' में बतौर लीड रोल कास्ट करना चाहता हूं और तुम पोस्टर में आमिर खान के पीछे खड़े होना चाहते हो?.'
घमंड में रही स्लो ग्रोथ
गोपाल की यह बात सुनते ही रणदीप के अंदर का जाट बाहर आ गया और उन्होंने इस फिल्म को यह कहकर ठुकरा दिया. हालांकि ओमप्रकाश मेहरा कई बार उन्हें नशे में मनाने पहुंचे और हमेशा कहते - यार तू कर ले ये फिल्म.' रणदीप जो अब यह स्वीकार करते हैं कि उनके घमंड के चलते इंडस्ट्री में उनकी ग्रोथ स्लो रही. वह समझते थे कि वह अपने आप में काफी हैं, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि ऐसा नहीं है. घमंड अपनी जगह है लेकिन कला अपनी.
2005 की ब्लॉकबटर 'रंग दे बसंती'
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की लिखित, प्रोड्यूस्ड और निर्देशित 'रंग दे बसंती' साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान, सिद्धार्थ जिनका इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू रहा, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिस पैटन, वहीदा रहमान और सोहा अली खान और आर. माधवन जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और कई सारे अवार्ड हासिल किए.