ऑपरेशन सिंदूर के 2 महीने बाद इन पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट हुए अनब्लॉक, A-लिस्ट' एक्टर्स अब भी आउट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दो महीने तक ब्लॉक रहने के बाद कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक भारत से एक्सेसिबल हो गए हैं. इनमें कई बड़े नाम हैं. अब लोगों को समझ नहीं आ रहा कि यह गड़बड़ी है या कुछ और;
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस पर कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स ने इस ऑपरेशन और भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिए थे. ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए थे.
अब इस ऑपरेशन के दो महीने बाद यह ब्लॉक हटा दिया गया है. हालांकि, अब कुछ बी-लिस्ट सितारों की इंस्टाग्राम पर वापसी हो गी है, जिसे देख हर कोई हैरान है. चलिए जानते हैं किन एक्टर्स के अकाउंट अब दिखने लगे हैं.
इन बी-लिस्ट सितारों की वापसी
आज कुछ एक्टर्स के अकाउंट अनब्लॉक दिखे. इनमें सबसे पहला नाम मावरा होकेन का है. इसके अलावा, युमना जैदी, दानिश तैमूर, हिबा बुखारी, सबा कमर, अली अंसारी, अहद रज़ा मीर, दानानीर मोबीन और लाइबा खान शामिल हैं.
इन सेलेब्स अकाउंट है ब्लॉक
जहां मावरा से लेकर सबा तक के अकाउंट अनब्लॉक किए जा चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान के बड़े एक्टर्स माहिरा खान, हानिया आमिर, आतिफ असलम, फवाद खान, आयजा खान, वहाज अली और फरहान सईद का सोशल मीडिया अकाउंट अभी भी बैन है.
फवाद-हानिया के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान
फवाद और हानिया दोनों ही पाकिस्तानी स्टार्स हैं. इन सेलेब्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के खिलाफ बयान दिया था, जिसके चलते इनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया. फवाद ने पोस्ट कर लिखा था ' 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इतना ही नहीं, आखिर में फवाद ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया.' वहीं, हानिया ने कहा था ' मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए हैं और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है. आप मासूम लोगों पर बमबारी करके इसे रणनीति नहीं कह सकते हैं. यह शर्मनाक है.'
फवाद की फिल्म बैन
इसके बाद फवाद की फिल्म अबीर गुलाल भी अभी तक रिलीज नहीं हुई है. वहीं, दूसरी ओर दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया की एंट्री से जमकर बवाल मचा. पहले कहा गया था कि इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्टर हानिया को निकाल दिया गया है. हालांकि, यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है.