Masaba Gupta ने बेटी का नाम किया रिवील, 9 हिंदू देवियों से बना है यूनिक नेम

मसाबा गुप्ता ने 13 अक्टूबर 2024 को पति सत्यदीप मिश्रा के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया था. अब बेटी की तीन महीने बाद पॉपुलर भारतीय फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. उन्होंने बेटी के साथ एक प्यारी से तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के नाम के अर्थ भी समझाया है.;

( Image Source:  Instagram : masabagupta )

बॉलीवुड की दिग्गज स्टार नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. 13 अक्टूबर 2024 को बॉलीवुड की फेमस फैशन डिजानइर मसाबा गुप्ता ने एक्टर और उनके पति सत्यदीप मिश्रा के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया था. मसाबा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के नाम का खुलासा किया.

मसाबा ने अपने हाथ के साथ बच्ची का हाथ नजर आ रहा है. मसाबा के हाथ में कंगन नजर आ रहा है जिसपर लिखा, 'मतारा.'. एक्ट्रेस और डिजानइर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ' मेरी मतारा के साथ 3 महीने यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाती है... हमारी आंखों का तारा भी.'

अप्रैल में की थी अनाउंसमेंट

मसाबा और सत्यदीप ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि दो छोटे नन्हे कदम हमारी ओर आ रहे हैं! कृपया प्यार, आशीर्वाद भेजें.' मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया देते हुए लिखा था,'हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.'

पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं मसाबा 

मसाबा गुप्ता एक पॉपुलर भारतीय फैशन डिजाइनर हैं, जो अपने यूनिक और कंटेम्पररी डिज़ाइनों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी और जल्दी ही उन्होंने भारतीय फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई. मसाबा के डिज़ाइन में अक्सर वाइब्रेंट कलर्स, यूनिक प्रिंट और इंडियन कल्चर एलिमेंट्स शामिल होते हैं. मसाबा ने अपने ब्रांड 'मसाबा' के तहत कई सफल कलेक्शन लॉन्च किए हैं और वे कई मशहूर हस्तियों की पसंदीदा डिजाइनर हैं. इसके अलावा, वे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं और फैशन के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ शेयर करती हैं.

Similar News