Begin typing your search...

'अविनाश है तो ईशा है', Big Boss के बाहर आकर Chahat Pandey ने खोले घर वालों के राज

चाहत पांडे ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर कहा कि 'शायद सफर ऊपर वाले ये यहीं तक लिखा था. थोड़ा बुरा लग रहा है.' चाहत ने कहा, 'काश मैं ट्रॉफी जीत पाती, लेकिन कोई बात नहीं. 15 हफ्ते के शो में 14 हफ्ते रही ये ही बहुत बड़ी बात है. मेरे ऊपर भगवान और मेरी मां का आशीर्वाद है.'

अविनाश है तो ईशा है, Big Boss के बाहर आकर Chahat Pandey ने खोले घर वालों के राज
X
( Image Source:  @Parthlogy )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Jan 2025 1:22 PM IST

Big Boss 18: रियलिटी शो बिग-बॉस 18 की हर ओर चर्चा हो रही है. कुछ दिनों बाद शो का फिनाले होने वाला है. इस बीच 14 हफ्ते घर में रहीं टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chahat Pandey) अब शो से बाहर हो गई हैं. बाहर आकर उन्होंने जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया और कई बड़े खुलासे किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत पांडे ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर कहा कि 'शायद सफर ऊपर वाले ये यहीं तक लिखा था. थोड़ा बुरा लग रहा है.' चाहत ने कहा, 'काश मैं ट्रॉफी जीत पाती, लेकिन कोई बात नहीं. 15 हफ्ते के शो में 14 हफ्ते रही ये ही बहुत बड़ी बात है. मेरे ऊपर भगवान और मेरी मां का आशीर्वाद है.'

घर वालों के खोले राज

चाहत ने कहा कि अगर मैं एविक्ट नहीं होती तो मुझे लगता है कि ईशा को जाना चाहिए. ईशा को जाना चाहिए. ईशा का वजूद अविनाश के बिना कुछ है ही नहीं. ईशा के कपड़े अविनाश प्रेस करता है, सुबह का नाश्ता लेकर आता है, प्लेट धोता है... मतलब एक नौकर कैसे काम करता है तो ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाकर रखा है. चाहत ने कहा, अविनाश है तो ईशा है, बस यही कहानी है उनकी. उन्होंने कहा कि अब जितने लोग बचे हैं मैं चाहती हूं कि उनमें से विजेता या तो चुम बने या फिर करण.

रजत पर लगाए आरोप

चाहत ने रजत और अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि रजत ने बहुत रुलाया है. बहुत परेशान किया है. पहले दुखी करेगा फिर आंसू पोछने आएगा. कुछ इंग्लिश में बोल दो तो कहता है अरे ये क्या होता है? उसको सब पता है. उसको इंग्लिश भी आती है. वो बहुत सारी चीजें ऐसी बोलता है जिससे समझ आता कि इसको सब पता है ये बस एक्टिंग कर रहा है अरे मैं तो गांव का लड़का हूं.

करण को लेकर कही ये बात

चाहत ने करणवीर को लेकर कहा कि वो चाहती हैं कि उनके चुम में से कोई एक जीत जाए. करण ने जब उन्हें कहा कि उनके मगरमच्छ के आंसू हैं तो काफी बुरा भी लगा था. इसके अलावा उन्होंने चुम की भी जमकर तारीफ की.

bigg boss 18
अगला लेख