'लोग हमें धक्का मार के...' Shahrukh Khan के अजमेर शरीफ पहुंचने से फैंस की भीड़ हो गई थी बेकाबू
हाल ही में शाहरुख खान के बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम जिन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सितारों के साथ काम किया है उन्होंने शाहरुख खान से जुड़े एक ऐसे कभी न भूलने वाले अनुभव के बारे में बताया. जब किंग खान अजमेर शरीफ दरगाह पर पहुंचे थे. जहां फैंस की भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई थी. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जिन्हें अक्सर 'बॉलीवुड का बादशाह' कहा जाता है, उनकेफैंस की संख्या कोई सीमा नहीं है. चाहे वह किसी फिल्म के सेट पर हों या पब्लिक्ली रूप से प्रेजेंट हों, उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है. अब हाल ही में एक बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम जिन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सितारों के साथ काम किया है उन्होंने शाहरुख खान से जुड़े एक ऐसे कभी न भूलने वाले अनुभव के बारे में बताया.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, यूसुफ ने सालों पहले की एक घटना शेयर की जब शाहरुख खान ने आईपीएल सीज़न के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह जाने की इच्छा व्यक्त की थी. आईपीएल के दौरान, शाहरुख सर अजमेर शरीफ दरगाह जाना चाहते थे. हम वहां पहुंचे और जो दिन हमने चुना वह गलत था, शुक्रवार था, और समय भी सही नहीं था, 12:30 बजे, एकदुम नमाज का समय. उन्होंने समझाया आप भले ही किस भी समय जाए लेकिन आप शुक्रवार को वहां जाते हैं, तो वहां 10-15 हजार लोग होंगे.'
पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ी
इब्राहिम ने शेयर किया कि शाहरुख के दरगाह पहुंचने से पहले यह बात वहां तक फैल गई कि शाहरुख वहां आने वाले है. यूसुफ ने उस अराजकता के बारें में बताया कि, 'जब हम वहां गए, तो पूरे अजमेर शहर को पता था कि शाहरुख दरगाह में आ रहे थे. वहां इतनी भीड़ थी कि हम सचमुच वहीं खड़े थे और हमें पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ी. लोगों ने हमको धक्का मारके दरगाह ले गए और धक्का मारके अपने आप गाड़ी में लाके बैठा दिया.'
इसमें किसी की गलती नहीं
भारी भीड़ और पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत के बावजूद, शाहरुख पूरी प्रक्रिया के दौरान शांत और संयमित रहे. यूसुफ ने उनके व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा, 'यह एक कठिन अनुभव था, पुलिस को उन्हें वहां से तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इतना पागलपन था. यह मेरे लिए जीवन भर का अनुभव था. जब ऐसी स्थितियां होती हैं, तो वह इसके बारे में बहुत शांत रहते है. वह जानते हैं कि यह किसी की गलती नहीं है - न तो स्टाफ की और न ही फैंस की. यह सिर्फ उनके फैंस की एक्साइटमेंट है, इसलिए हर कोई जानता है कि ऐसा ही होता है। स्वभाव हमेशा शांत, अच्छा और सहज रहता है.'
माता-पिता से मुलाकात
यूसुफ ने शाहरुख की एक इमोशनल याद को भी शेयर जो उनके दिल में एक खास जगह रखती है. उन्होंने कहा, 'जब शाहरुख मेरी मां और पिताजी से मिले, तो शाहरुख सर ने कहा कि वह एक मेहनती बच्चा है और मेरी बहुत परवाह करता है. उन्होंने जो कहा वह मेरे लिए सब कुछ था. मेरी मां और पिताजी भावुक हो गए. शाहरुख खान उनके बेटे की सराहना कर रहे थे, यह कोई मजाक नहीं है.'
बेटी के साथ नजर आएंगे किंग खान
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही 'किंग' में नजर आएंगे. जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान बतौर लीड मुंज्या स्टार अभय वर्मा के साथ नजर आएंगी. हालांकि फिल्म का प्लॉट और रिलीज की डेट के बारे में डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आए हैं, फैंस इस इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट पर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.