Mardaani 3 first look : फिर उठेगी शेरनी की गूंज! शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में Rani Mukerji का कमबैक
फिल्म की रिलीज़ होली से ठीक पहले रखी गई है, जो कि 4 मार्च 2026 को है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, और फिल्म की कहानी भी इसी थीम को दर्शाती है – जहां एक साहसी पुलिस ऑफिसर भयावह ताकतों से टकराती है.;
'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर 'मर्दानी 3' में निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं और अपने फैंस का एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म मेकर्स ने हाल ही में रानी का फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है. सोमवार को यशराज फिल्म्स (YRF) ने इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी का 'मर्दानी 3' से पहला लुक जारी किया।
इस पोस्टर में रानी ब्लैक शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज पहने हुए हैं. उनके हाथ में एक गन है और वो सीधे कैमरे की ओर इशारा कर रही हैं. इस दमदार लुक के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'मर्दानी 3 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है! होली पर, अच्छाई और बुराई के बीच होगा आमना-सामना क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.'
अच्छाई पर बुराई की जीत
फिल्म की रिलीज़ होली से ठीक पहले रखी गई है, जो कि 4 मार्च 2026 को है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, और फिल्म की कहानी भी इसी थीम को दर्शाती है – जहां एक साहसी पुलिस ऑफिसर भयावह ताकतों से टकराती है. रानी मुखर्जी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'मर्दानी' 3 एक बेहद रोमांचक थ्रिलर है जो डार्क, खतरनाक और बेहतरीन होगी. फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है और इसे लिखा है आयुष गुप्ता ने. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सीक्रेट है फिल्म की स्टोरी
हालांकि फिल्म की कहानी को अभी तक सीक्रेट रखा गया है, लेकिन इससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइज़ी मानी जाती है, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि क्रिटिक्स से भी सराहना पाई है.