मुंबई में जिस शख्स को पुलिस ने लिया हिरासत में, सैफ पर हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं

सैफ अली खान पर हुए हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. दरअसल पूछताछ के लिए पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. लेकिन अब पुलिस की ओर से जानकारी सामने आई कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था.;

( Image Source:  Social Media: x )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 17 Jan 2025 7:19 PM IST

सैफ अली खान पर हुए हमले के कथित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कई तस्वीरें सामने आई जिसमें दावा किया गया कि हिरासत में लिया गया ही आरोपी है. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया वो आरोपी नहीं है. दरअसल शुक्रवार की सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जा रहे एक व्यक्ति की तस्वीरें दिखाई गई थी.

वहीं शख्स की अधिक जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई कि इसी व्यक्ति ने एक्टर के घर पर घुसकर हमला किया था. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिसे पूछताछ के लिए लाया गया उसका हमले से कोई लेना देना नहीं है. यानी इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है.

कपड़े बदले और पकड़ ली ट्रेन

जानकारी के अनुसार हमला करने वाले व्यक्ति को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था. पुलिस को शक था कि उसने कपड़े बदले और ट्रेन में चढ़ गया. वहीं अब पुलिस की टीमें पालघर जिले के वसई और नालासोपारा में भी डेरा डाले हुए हैं. आपको बता दें कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 टीमों को तैनात किया है. लेतिन गुरुवार शाम तक ये संख्या 20 हो गई थी. पुलिस टेक्नीकल डेटा निकालने की कोशिश कर रही है. साथ ही आरोपी को ढूंढने के लिए अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है. जानकारी के अनुसार अब तक मामले को 36 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

घर में घुसते समय नहीं छोड़े सुराग

वहीं आरोपी सैफ के घर में घुसने के दौरान सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ. इस कारण पुलिस को शक है कि उनके घर में काम करने वाले किसी एक शख्स को आरोपी जानता था. सूत्रों ने बताया कि उनका मानना ​​है कि वह इमारत के लेआउट से परिचित था और उसने बगल के परिसर की दीवार फांदकर ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने के लिए फायर शाफ्ट का इस्तेमाल किया था.

देखें वीडियो

Full View

Similar News