ना गार्ड, ना CCTV कैमरा! Saif-Kareena की सिक्योरिटी अरेंजमेंट देख मुंबई पुलिस भी हैरान
सैफ अली खान और करीना कपूर बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. गुरुवार (16 जनवरी) की देर रात उनके घर में बदमाश घुसे. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन घर के अंदर कब क्या हुआ इसकी पहचान करना बड़ी चुनौती है. पुलिस ने बताया कि एक्टर के घर के अंदर और बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है.

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में अज्ञात लोगों ने हमला किया. इसमें सैफ पर चाकू से वार किया गया, जिसमें वह घायल हो गए. एक्टर का मुंबई स्थित लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस हमले से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बताया कि सैफ के घर के अंदर या बाहर कोई कैमरा नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान और करीना कपूर बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं. गुरुवार (16 जनवरी) की देर रात उनके घर में बदमाश घुसे. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन घर के अंदर कब क्या हुआ इसकी पहचान करना बड़ी चुनौती है. पुलिस ने बताया कि एक्टर के घर के अंदर और बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है.
घर में घुसकर किया हमला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बदमाश पहले एक डक्ट से परिसर में घुसा था और उसके पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. उन्होंने कहा कि हम देखकर हैरान हो गए कि हाई-प्रोफाइल एक्टर ने अपनी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जांच के लिए सैफ के घर पर गई. गुरुवार की सुबह जब आरोपी भाग रहा था तो बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई.
फ्लैट में नहीं था कोई गार्ड
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "अनजान लोगों पर नजर रखने या किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए गेट पर या फ्लैट के अंदर कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था. बिल्डिंग सोसायटी के पास भी परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए रजिस्टर लॉगबुक नहीं थी." एक अन्य वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा, "हम वास्तव में इस बात से हैरान हैं कि इस हाई-प्रोफाइल जोड़े के पास सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं. यह न केवल जोड़े के लिए बल्कि ऐसी ही स्थिति में रहने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरे की घंटी है."
इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान को हाल ही में मिली धमकियों को सेलिब्रिटीज के सामने आने वाले खतरों के बारे में चिंता व्यक्ति की थी. बता दें कि पिछले साल बाइक सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर पर गोलीबारी की थी.