क्रिकेटर Mohammed Siraj संग रिश्ते पर Mahira Sharma ने तोड़ी चुप्पी, बताया किसे कर रही हैं डेट?
जनवरी के महीने में मीडिया में खबरें थी कि बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं. यह बात एक पोस्ट लाइक करने से शुरू हुई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया. अब इस मामले में माहिरा शर्मा ने सच बताया है.;
बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पारस छाबड़ा के बाद एक्ट्रेस का नाम फेमस क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से जुड़ चुका है. ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं. अब इस पर माहिरा शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.
माहिरा खान ने क्या कहा?
फिल्मी ज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में माहिरा से जब इस बात को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि किसी का कुछ नहीं है. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. इसके आगे जब माहिरा से पूछा गया कि वह लिंक-अप की खबरों से कैसे डील करती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि 'फैंस आपका नाम किसी से भी जोड़ सकते हैं. उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं जा सकता है. मैं जब भी काम करती हूं, तो मेरा नाम मेरे को-स्टार के साथ लिंक कर दिया जाता है.
कैसे उड़ी डेटिंग की अफवाह?
दरअसल सिराज ने माहिरा खान की इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था. इसके बाद ही दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी. इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू किया था.
माहिरा शर्मा की लव लाइफ
माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. दोनों करीब 3 साल तक रिलेशनशिप में थे. माहिरा और पारस पहली बार बिग बॉस के सीजन 13 में मिले थे. इस शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे और फिर आखिरकार प्यार हो गया, लेकिन कुछ सालों तक डेट करने के बाद साल 2023 में दोनों की राहें जुदा हो गई. इतना ही नहीं, ब्रेकअप के बाद माहिरा न पारस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था.
माहिरा शर्मा के बारे में
माहिरा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक छोटे से रोल से की थी. इसके बाद वह नागिन 3, कुंडली भाग्य और बेपनाह प्यार जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. हालांकि, उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट करने के बाद असली फेम मिला.