ये स्टार किड कर सकती है माधुरी के हिट सॉन्ग 'एक दो तीन' को रिक्रिएट, धक-धक गर्ल ने खुद किया खुलासा
तेजाब फिल्म से माधुरी दीक्षित रातों रात फेमस हो गई थी. इस फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम किया था. यह उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी, जिसने अनिल कपूर को भी स्टारडम का स्वाद चखाया था. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सभी जनता को बेहद पसंद आए थे.;
साल 1988 में माधुरी और अनिल कपूर की फिल्म तेजाब रिलीज हुई थी. यह माधुरी दीक्षित का पहला हिट सॉन्ग था, जिसने उस दौर में तहलका मचाया था. इस गाने के लिरिक्स से लेकर माधुरी का डांस, हर एक चीज कमाल थी.
इस गाने को मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी. हाल ही में IIFA ग्रीन कार्पेट पर बात करते हुए माधुरी से पूछा गया कि उनके फेमस सॉन्ग एक दो तीन का रीमेक बनाया जाए, तो उनके उनके हिसाब से कौन इसे रिक्रिए कर पाएगा?
माधुरी ने चुना इस स्टार किड का नाम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए माधुरी ने एक ऐसी स्टार किड का नाम लिया, जिसने हाल ही में डेब्यू किया है. इस पर माधुरी ने राशा का नाम लिया. उन्होंने रवीना टंडन की बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बसे कम उम्र की लड़कियों में राशा थडानी पसंद हैं. उनका डांस बहुत ही शानदार है.
आजाद फिल्म से किया डेब्यू
राशा थडानी ने अमन देवगन के साथ आजाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. राशा को उनकी एक्टिंग के लिए सराहा गया. फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक उनका डांस नंबर, उई अम्मा था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई. इस पीरियड ड्रामा ने पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दिन 1.3 करोड़ की कमाई की. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, तीसरे दिन इसने भारत में 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म ने भारत में कुल 6.35 करोड़ कमाए हैं.
गाने के बारे में
फिल्म तेजाब माधुरी की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. इस गाने को टाइगर श्रॉफ की बागी 2 के लिए रीमेक किया गया था और जैकलीन फर्नांडीज को नए वर्जन में दिखाया गया था जिसे श्रेया घोषाल ने गाया था. इस गाने को अमीषा पटेल की देसी मैजिक के लिए भी रीक्रिएट किया गया था. दोनों वर्जन 2018 में रिलीज़ हुए.