Madhuri Dixit ने ठुकराया था 'Hum Saath - Saath Hain' का ऑफर, नहीं बनना चाहती थी Salman Khan की भाभी

रेडियो नशा के साथ बातचीत में, सूरज से तब्बू को कास्ट करने से पहले माधुरी सहित कई फीमेल एक्ट्रेस से संपर्क करने के बारे में पूछा गया और उन्होंने शेयर किया कि यह माधुरी ही थीं जिन्होंने उन्हें फिल्म में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए बुलाया था.;

( Image Source:  Instagram : madhuridixitnene )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 Jan 2025 9:00 PM IST

सूरज बड़जात्या की हम साथ साथ हैं 1999 में रिलीज़ होने पर एक बड़ी हिट थी और सैटेलाइट टेलीविजन पर एक लोकप्रिय फिल्म बनी हुई है. यह एक जॉइंट फॅमिली की कहानी है, इसमें लीड रोल में सलमान खान थे, लेकिन सूरज को फिल्म में सलमान की भाभी (भाई की पत्नी) की भूमिका के लिए एक महिला एक्ट्रेस को चुनने में कठिनाई हुई. सूरज ने हाल ही में याद किया कि 'हम आपके हैं कौन' में उनके साथ काम करने वाली माधुरी दीक्षित यह भूमिका निभाने के लिए तैयार थीं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया क्योंकि वह इसके साथ कम्फर्ट नहीं थीं.

रेडियो नशा के साथ बातचीत में, सूरज से तब्बू को कास्ट करने से पहले माधुरी सहित कई फीमेल एक्ट्रेस से संपर्क करने के बारे में पूछा गया और उन्होंने शेयर किया कि यह माधुरी ही थीं जिन्होंने उन्हें फिल्म में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे  कहा 'माधुरी, मैं एक पुरुष प्रधान फिल्म बना रहा हूं और अगर मैं तुम्हें सलमान के साथ कास्ट करता हूं, तो यह आपके लिए बहुत छोटी भूमिका होगी और अगर मैं तुम्हें मोहनीश बहल के साथ कास्ट करता हूं, तो तुम सलमान खान की भाभी की भूमिका निभाओगी. हालांकि माधुरी ने जवाब में कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और साथ काम कर के मजा आएगा. लेकिन फिर सूरज ने माधुरी को साधना का रोल देने के लिए कम्फर्ट नहीं थे. 

बड़ी दुविधा में थे सूरज 

सूरज को यह चिंता इसलिए थी क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी और सलमान ने रोमांटिक भूमिका निभाई थी और फिल्म की सफलता ने उन्हें एक लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में स्टैब्लिश कर दिया था. सूरज ने शेयर किया कि इस फिल्म के लिए कास्टिंग करना खास तौर से मुश्किल था क्योंकि उन्हें एक ऐसी एक्ट्रेस को लेना था जिसका सलमान के साथ कोई संबंध न हो. उन्होंने कहा, 'पूरी बहस यह थी कि सलमान एक स्टार हैं इसलिए मुझे किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करना था जो भाभी के रूप में स्वीकार किया जा सके, इसलिए हमने तब्बू को कास्ट किया, क्योंकि तब्बू बिना किसी छवि के आई थीं. बता दें तब्बू ने फिल्म में साधना का किरदार निभाया था. 

ठुकराया था माधुरी ने ऑफर 

वहीँ इससे पहले माधुरी दीक्षित ने भी साधना के ऑफर ठुकराने का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सूरज बड़जात्या ने हम साथ-साथ हैं में सलमान की भाभी का रोल प्ले करने को कहा था. लेकिन वह इस किरदार से कम्फर्ट नहीं थी. माधुरी ने आगे बताया कि उन्हें लगा कि 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने के बाद भाभी का किरदार निभाना मुश्किल होगा. उन्हें लगा कि दर्शकों को ये पसंद नहीं आएगा. माधुरी का कहना था कि अगर तब्बू की जगह मेरी कल्पना कीजिए और सलमान मेरे पैर छूते बतौर देवर तो शायद दर्शकों के लिए यह ठीक नहीं होता.' 

Similar News