'मैम बॉक्स ऑफिस देख लीजिए...' Toilet: Ek Prem Katha की प्रोड्यूसर ने दिया Jaya Bachchan को करारा जवाब

प्रोड्यूसर प्रेरणा ने फिल्म के टाइटल का मकसद समझाते हुए कहा है कि वह जया जी को यह फिल्म दिखाना पसंद करेंगी. साथ उन्होंने फिल्म के टाइटल के पीछे का भी जिक्र किया। बता दें कि हाल ही में जया बच्चन ने साल 2017 की सबसे हिट 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फिल्म को फ्लॉप बताया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 March 2025 1:04 PM IST

सामाजिक मुद्दे को उजागर करती अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (Toilet: Ek Prem Katha) साल 2017 में आई थी. जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह फिल्म भारतीय समाज में स्वच्छता और शौचालय की समस्याओं को केंद्रित करती है, साथ ही इसमें रोमांस और सोशल मैसेज को भी जोड़ा गया है. लेकिन हाल ही में दिग्गज स्टार जया बच्चन ने इस फिल्म के प्रति दुखद टिप्पणी की.

उन्होंने एक कॉन्क्लेव के दौरान 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के टाइटल पर निराशा व्यक्त करते हुए इसे फ्लॉप फिल्म कहा. जबकि यह अक्षय के करियर में हिट फिल्मों में से एक है. अब, बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने जया के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एक फैंस के तौर पर, उनसे ऐसी टिप्पणी सुनना दुखद है.

मेरे लिए बेहद दुखद है

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, प्रेरणा ने कहा कि वह जया बच्चन कि बड़ी फैन हैं. वह उनकी फिल्म 'गुड्डी', 'अभिमान', 'मिली' कभी भी किसी भी समय देख सकती हैं. लेकिन उनके द्वारा यह सुनना मेरे लिए बेहद दुखद है कि उन्होंने कहा है कि हमारी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फ्लॉप थी. उन्होंने आगे कहा कि मैडम को बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखना चाहिए हमारी फिल्म ने हिट देते हुए अच्छा खासा मुनाफा कमाया है. यह साल 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से है.

उन्होंने भी रिस्क लिया होगा

प्रोड्यूसर प्रेरणा ने फिल्म के टाइटल का मकसद समझाते हुए कहा है कि वह जया जी को यह फिल्म दिखाना पसंद करेंगी. रही बात फिल्म के टाइटल कि तो सिर्फ इसका नाम टॉयलेट रखना अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए इसे 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रखना सही लगा और बाद आगे जाकर हम सब सहमत हो गए. प्रोड्यूसर का कहना है कि अगर सिनेमा केवल पहले से ही तय की गई चीजों पर टिका रहे तो वह क्या है?. जया मैम ने अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए खुद के द्वारा चुनी गई भूमिकाओं के लिए रिस्क लिया होगा। प्रेरणा ने कहा, 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' एक ऐसी फिल्म है जिसपर मुझे गर्व है. हां, अगर जया मैम इजाजत दें तो मैं उन्हें यह फिल्म दिखाना पसंद करुंगी.'

क्या था जया बच्चन का बयान

फिल्म के टाइटल कि आलोचना करते हुए जया ने कहा, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' यह कैसा नाम है ऐसी फिल्म तो मैं कभी नहीं देखूंगी। यह कोई टाइटल होता है कृपया मुझे बताए आप में से कितने लोग ऐसे टाइटल वाली फिल्म देखेंगे?. जब उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या वह यह फिल्म देखेंगे तो केवल कुछ ही लोगों ने हाथ उठाया और बाकियों ने इस फिल्म को फ्लॉप कहा.' 

Similar News